25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहगंज लूट कांड का हुआ खुलासा, 5 गिरफ्तार 

22 फरवरी को मुनीम की हत्या कर हुयी थी लूट 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Jun 26, 2016

arrest

arrest

जौनपुर. पुलिस ने शाहगंज लूट कांड का खुलासा कर दिया हैं। बीती 22फरवरी को बदमाशों ने पूर्वान्चल फ्लोर मिल के कैशियर को गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिये थे । पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 5 लाख रुपये भी बरामद किया है।
22फरवरी को शाहगंज स्थित पूर्वांचल फ्लोर मिल के कैशियर राजेन्द्र प्रसाद को गोली मारकर बदमाशों ने 25 लाख रुपये लूट लिये थे ॥ गोली लगने से कैशियर की मौत हो गयी थी। रविवार को पुलिस ने

लूट का खुलासा करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से 5 लाख रूपये व असलहे भी बरामद हुये है। पुलिस अधीक्षक पी कनय ने पत्रकारो को बताया कि क्राइम ब्रान्च व शाहगंज तथा सरायख्वाजा पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने उसरहटा मोड़ रेलवे क्रासिंग घेरेबन्दी की । तभी दो बाइक पर 5 लोग आते दिखे । पुलिस को देखते ही बदमाश फायर कर भागने लगे , लेकिन सड़क पर बाइक फिसलने से वे गिर गये।

तत्पश्चात पूलूस ने देवेन्द्र मिश्र पुत्र अशोक मिश्र निवासी ब्राह्मणपुर थाना महराजगंज, अनिल सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी थाना नगरा बलिया, प्रवीण सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पूरा बघेल हीरापुर थाना सिकरारा, ललित सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, निवासी बेलहटा थाना बक्शा तथा दिनेश पुत्र राम बहाल निवासी ताखा पूरब थाना शाहगंज को को गिरफ्तार कर लिया । बदमाशों के पास से एक पिस्टल चार तमन्चा, बोलेरो व बाइक भी बरामद की गयी।

ये भी पढ़ें

image