तत्पश्चात पूलूस ने देवेन्द्र मिश्र पुत्र अशोक मिश्र निवासी ब्राह्मणपुर थाना महराजगंज, अनिल सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी थाना नगरा बलिया, प्रवीण सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पूरा बघेल हीरापुर थाना सिकरारा, ललित सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, निवासी बेलहटा थाना बक्शा तथा दिनेश पुत्र राम बहाल निवासी ताखा पूरब थाना शाहगंज को को गिरफ्तार कर लिया । बदमाशों के पास से एक पिस्टल चार तमन्चा, बोलेरो व बाइक भी बरामद की गयी।