25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश नाथ मौर्य हत्याकांड का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार 

जलालपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में 4 दिसंबर को हुई थी हत्या 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jan 03, 2017

 criminals

criminals

जौनपुर. जलालपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बीते 4 दिसम्बर को कैलाश नाथ मौर्य की हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिय। हत्याभियुक्तों में सुनील यादव पुत्र रमेश यादव निवासी सरैया थाना जलालपुर तथा दूसरे रितेश यादव निवासी खालिसपुर थाना फूलपुर जिला वाराणसी और तीसरा प्रमोद सरोज पुत्र गरीब सरोज निवासी हरीपुर थाना जलालपुर के निवासी हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश में त्रिलोचन की तरफ जा रहे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुनील , रितेश तथा प्रमोद तीनों 2015 में हुई चोरी का बाइक लेकर चवरी बाजार से ओइना गांव की तरफ नहर के रास्ते से जा रहे हैं । पुलिस टीम ने वाहन को रोकना चाहा तो बाइक को छोड़कर तीनों खेत में भागते हुए पुलिस के ऊपर फायर करने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर सुनील यादव तथा रितेश यादव को गिरफ्तार कर लिया । परन्तु प्रमोद सरोज भागने में सफल हो गया ।

पुलिस हत्या के तीन में से दो अभियुक्तों को थाने पर ले आयी। जांच करने पर सुनील के पास 315 बोर का तमंचा एक खोखा तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ चोरी की बाईक जिसका नम्बर यू पी 65 ए क्यू -8967 मिला । सुनील ने बताया कि मेरे जमीन के कागज तथा नक्शे को मेरे विरोधी के साथ मिलकर कैलाश ने बदलवा दिया था । जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ। सुनील यादव को धारा 325, 307 , 41/417 , 302 आई पी सी तथा रितेश को 307 , 3/25 आर्म्स एक्ट और 302 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें

image