पुलिस हत्या के तीन में से दो अभियुक्तों को थाने पर ले आयी। जांच करने पर सुनील के पास 315 बोर का तमंचा एक खोखा तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ चोरी की बाईक जिसका नम्बर यू पी 65 ए क्यू -8967 मिला । सुनील ने बताया कि मेरे जमीन के कागज तथा नक्शे को मेरे विरोधी के साथ मिलकर कैलाश ने बदलवा दिया था । जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ। सुनील यादव को धारा 325, 307 , 41/417 , 302 आई पी सी तथा रितेश को 307 , 3/25 आर्म्स एक्ट और 302 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया।