18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28.80 लाख की अवैध शराब जब्त

आटे की बोरियों के बीच छिपा कर 1095 पेटी अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Dec 04, 2016

jhabua

jhabua

पेटलावद. आबकारी टीम ने स्टेट हाईवे पेटलावद-बदनावर मार्ग पर करड़ावद के समीप सुबह गश्ती के दौरान 28 लाख अस्सी हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में दो आरोपितों को पकड़ा है। 1095 पेटी अवैध शराब आटे की बोरियों के बीच छिपाकर गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी।


आबकारी विभाग के अनुसार रविवार सुबह 5 बजे पेटलावद-बदनावर मार्ग पर गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर चेकिंग अभियान के तहत बदनावर की ओर से आ रहे ट्रक एमपी 09 केसी 7365 को रोका। ड्राइवर से पूछा कि वाहन में क्या है तो उसने बताया कि आटा भरा है। शंका होने पर कर्मचारियों ने ट्रक पर चढ कर तिरपाल हटाकर आटे की कुछ बोरे हटाए तो उसमें बीयर की बोतलें मिलीं। इसके बाद ट्रक को पेटलावद आबकारी कार्यालय लेकर आए और ट्रक को खाली किया। ट्रक से इंदौर से बियर की 1095 पेटियां अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी। इसमें 1095 पेटियों की अनुमानित कीमत 28 लाख 80 हजार है। शराब के साथ ट्रक को भी जब्त किया गया। आबकारी पुलिस ने आरोपित चंदर सिंह केवट निवासी माली बडोदिया इंदौर और लखन सिंह सोलंकी निवासी गोम्मटगिरि इंदौर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी, बसंती भूरिया, राजेश मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक आरएस पुरोहित सहित आबकारी पुलिस टीम शामिल थी।