झाबुआ

सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

ट्रैवल हिस्ट्री में 9 जून को इंदौर जाने की बात सामने आईं

2 min read
Jun 15, 2020
सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

झाबुआ. सुभाष मार्ग में अब एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की। टीम ने संक्रमित को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। उसके और उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए हैं। गौरतलब है कि गत बुधवार शाम को सुभाष मार्ग निवासी 38 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट इंदौर में पॉजि़टिव आईं थीं। इसके बाद पूरे क्षेत्र की कंटेंटमेंट एरिया घोषित करने के साथ सील कर दिया था। पूरे मोहल्ले को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया। गोविंद नगर, सुभाष मार्ग नेहरू पूरी तरह से कंटेनमेंट एरिया एवं बफर जोन बनाकर सील कर दिए गए है। नगर के मुख्य बाजार के आसपास के इलाके बंद कर देने से बाजार भी पूरी तरह प्रभावित हो गया।

इसके बाद आसपास के रहवासियों के सैपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। रविवार देर शाम आईं रिपोर्ट में पहले पॉजि़टिव के पास तीन घर छोडक़र एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजि़टिव आ गई। शहर के लिए राहत भरी खबर यह है कि 27 सेम्पल में 26 की रिपोर्ट निगेटिव आई। कैंसर का उपचार कराने गए 38 वर्षीय युवक के परिवारजन के 15 सेम्पल एवं मोहल्ले वालों समेत कुल 27 सैंपल जांच के लिए वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे। इसमें 55 वर्षीय एक रहवासी ही पॉजिटिव निकला। अब उनसे मिलने वालों की चैन खोजी जाएगी। परेशानी की बात है कि अब तक मिले सभी केसों में कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों में पहले कोई लक्षण नहीं दिखे ना ही ऐसा कोई आभास हुआ। जिले में मिले कुल 15 में से 14 पॉजिटिव मरीज जांच के दौरान सामने आए उनमें कोरोना सिम्टम्स पहले नहीं देखे गए।

सोमवार सुबह आरएमओ डॉ. एसएस चौहान के नेतृत्व में टीम सुबह सुभाष मार्ग पहुंची। संक्रमित व्यक्ति को पहले कोविड केयर सेंटर रवाना किया। इसके बाद उसके परिजन व अन्य लोगों के सैंपल लिए गए। फिलहाल संक्रमित के परिजन को होम आइसोलेशन किया है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
15 Jun 2020 10:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर