
Collector imposed section 144 in Bhagoria and Holi festival
आलीराजपुर. दो सालों बाद इस बार त्योंहार में कोरोना संक्रमण की बंदिशें नहीं रहेगी। लोग उत्साह पूर्वक पर्व मना सकेंगे। ऐसे में शाति व कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए कलेक्टर ने धारा १४४ लागू कर दी है।भगोरिया एवं होली त्योहार को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं एसपी मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर आगामी भगोरिया एवं होली त्योहार को शांतिपूर्वक एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जानें को लेकर बैठक में मुख्यरूप से विचार विमर्श हुआ। भगोरिया में पार्किंग व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था, मेला स्थान एवं मेले में लगने वाले झूले के समय व अन्य को लेकर उपस्थित सभी से विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह के द्वारा उपस्थित सभी लोगों से भगोरिया एवं होली त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाने के लिए प्रशासन को सहयोग की अपील की गई। नीतिगत मुद्दों को लेकर आगामी समय में अलग से बैठक आयोजित कर निराकरण की कार्रवाई किए जाने के लिए आश्वास्त किया गया।
प्रतिबंधात्मक आदेश का करना होगा पालन
इस अवसर पर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भगोरिया एवं होली के त्योहार को लेकर आलीराजपुर पुलिस के द्वारा पूर्व से ही कार्ययोजना तैयार कर पुलिस व्यवस्था प्लॉन तैयार कर लिया गया है। सभी जगहों पर चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। हाल ही के दिनों में असामाजिक तत्वों के द्वारा कस्बा जोबट एवं आलीराजपुर में शांतिभंग करनें की कोशिष की गई थी जिन्हें चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई कर जेंल भेजा गया है। पुलिस की असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी बनी हुई है ,ऐसे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी सिंह ने जिले की जनता को भगोरिया एवं होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि आगामी त्योहारों को लेकर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसका पालन करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में शासन को सहयोग प्रदान करे। भगोरिया के दौरान प्रतिबंधित हथियार लाना वर्जित है, किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित हथियारों को लेकर न आएं। वाहन सावधानी पूर्वक चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करें एवं वाहन नियत स्थान पर पार्किंग करें तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
Published on:
11 Mar 2022 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
