23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद-बीज की दुकानों पर लगी खरीदारों की भीड़

बीज खरीदी के लिए दूर-दूर से किसान यहां पर आते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
खाद-बीज की दुकानों पर लगी खरीदारों की भीड़

खाद-बीज की दुकानों पर लगी खरीदारों की भीड़

पेटलावद. मानसून का समय नजदीक आते ही खाद बीज की दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। जिले की सबसे बड़ी तहसील होने के कारण सभी किसान तहसील के मुख्यालय में खाद-बीज की खरीदारी करने आ रहे हैं। बीज खरीदी के लिए दूर-दूर से किसान यहां पर आते हैं।

दुकानों पर सुबह से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। ग्रामीणों को बिना मास्क के बीज वितरित किया जा रहा है। बीज व्यापारी किसी भी प्रकार से कोई सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कानवन रोड पर स्थित कॉलेज के पास एक बीज व्यवसायी के यहां पर सुबह से लंबी कतार लगाकर ग्रामीण जन दुकान खुलने का इंतजार करते देखे गए। सहायक संचालक कृषि एसएस रावत ने कहाकि मैं अधिकारियों को भेज कर संबंधित दुकानदारों पर कार्यवाही करता हूं। अगर उनके द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पेटलावद. मप्र में अनलॉक-१ के बाद कोरोना वायरस बीमारी के मरीज प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिले के ग्रामीण जन इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। इनके द्वारा शासन के दिए निर्देशों का कोई पालन नहीं किया जा रहा। पेटलावद नगर में किसी भी व्यापारी द्वारा अपनी दुकान पर ना तो सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है और स्वयं मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण अंचल से प्रतिदिन बड़ी संख्या में खरीदी के लिए पेटलावद में आ रहे हैं। इसके चलते सभी दुकानों पर भीड़ लग रही है। तहसील कार्यालय के पीछे ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा जिले में होटल व्यवसायी, बीज विक्रेता, किराना व्यवसायी, सैलून सहित सभी दुकानदारों को समय निर्धारित कर परमिशन दी है, लेकिन इन दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा।