
नशे में धुत TI ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर जनता ने सिखाया सबक
झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रायपुरिया थाना प्रभारी अनिल बामनिया का नशे में धुत हालत में लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नशे में धुत टीआई शहर के चौराहे पर जमकर उत्पात मचाते नजर आए। आलम ये था कि, टीआई की जिसपर नजर पड़ रही थी, वो उसकी पिटाई कर रहा था। काफी देर तक लोग भी थानेदार की ये गुंडागर्दी बर्दाश्त करते रहे, लेकिन कुछ देर बाद जब लोगों का सब्र टूटा तो उन्होंने भी अंधेरे का फायदा उठाते हुए नशे में धुत टीआई की पिटाई शुरू कर दी। फिलहाल, वीडियों की जांच के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी के साथ एक अन्य एएसआई को भी सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, घटना शनिवार शाम की है। इस दिन थाना प्रभारी अनिल बामनिया नशे में धुत एएसआई अजीत सिंह के साथ रायपुरिया स्थित बाजार पहुंचे। उन्होंने पहले तो बाजार में चहलकदमी की। लेकिन देखते ही देखते वो आसपास से गुजरने वाले लोगों के साथ गाली-गलोच करने लगे। टीआई ने इसपर ही बस नहीं किया, उन्होंने वहां से गुजरने वालों की पिटाई करनी शुरू कर दी। कई लोगों को तो दौड़ा-दौड़ाकर भी पीटा। यानी टीआई के सामने जो भी आ रहा था, वो उसके पीछे पड़ जाते।
नशे में धुत टीआई ने इसी पर बस नहीं किया। उसने बसस्टैंड और फुटपाथ लगी पर सब्जी की दुकानों का सामान बिखेर दिया। यहां तक की दुकानदारों तक से मारपीट की।लोग बड़ी देर तक थाना प्रभारी का तमाशा देखते रहे। लेकिन, उसने जब एक बाइक वाले को जोर-जोर से मारना शुरू किया तो लोगों का सब्र टूट गया। भीड़ ने टीआई अनिल बामनिया को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
TI के साथ ASI को भी भीड़ ने पीटा
भीड़ ने टीआई को घेरकर उसपर भी ठीक उसी तरह लात घूसे बरसाना शुरु कर दिए, जिस तरह कुछ मिनट पहले वो लोगों को पीट रहा था। इस दौरान जनता के आक्रोश का सामने टीआी के साथ मौजूद एएसआई को भी करना पड़ा। जनता ने उसकी भी जमकर पिटाई की। इस दौरान मौके पर पहुंचा अन्य पुलिसबल जैसे तैसे टीआई को भीड़ से छुड़ाकर गाड़ी में बैठाकर थाने ले गया।
टीआई की हरकत से लोगों में इतना गुस्सा था कि, वो भी गाड़ी के पीछे पीछे नारे लगाते हुए थाने पहुंच गए। लोगों ने टीआई पर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया। घटना के बाद रायपुरिया के लोगों ने थाने का घेराव तक कर दिया। इस दौरान लोगों ने एसपी को मौके पर बुलाने की मांग रखी।
आला अधिकारियों ने जनता को समझाया
अपनी मांग पर अड़े थाने का घेराव कर रहे लोगों को समझाने के लिए एडिशनल एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी आनंद सिंह वास्कले ने बताया कि घटना के सारे बिदूंओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मामले में टीआई अनिल बामनिया और एएसआई अजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video
Published on:
02 Jan 2022 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
