राहत की उम्मीद लगाए पीडि़त परिवारों को मदद करने एबीवीपी थांदला ने की पहल
झाबुआ. अतिवृष्टि और तालाब फूटने से पाड़ा धामंजर ग्राम पंचायत के बहादुर पाड़ा गांव में आए विनाश का मंजर स्थानीय लोगों ने प्रत्यक्ष अनुभव किया है। गांव में रहने वाले ऐसे परिवार, जिन्होंने इस तबाही में अपने पक्के घरों को खो दिया है, रोजमर्रा का जरूरी सामान, पशुधन, राशन, और अन्य आवश्यकताओं की चीज जो ङ्क्षजदगी भर मेहनत कर संजोई थी, उसे खोने के बाद ये पीडि़त परिवार दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हैं। जो आसरा दे रहे हैं उन्हें भी अपने खेतों में इस बारिश से हुए नुकसान के बाद अब परिवार के खाने के लिए अनाज की कमी को पूरा करने की ङ्क्षचता है। ऐसे में दूसरे परिवार को ज्यादा दिन आसरा दे पाना भी मुश्किल बनता देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला के छोटे से प्रयास ने पीडि़त परिवारों को बड़ी राहत पहुंचाई है।
भोजन सामग्री का वितरण किया
बुधवार को थांदला के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट््स फॉर सेवा प्रकल्प के माध्यम से बाढ़ की चपेट में आए 10 से 12 घरों को भोजन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने पीडि़तों को आश्वासन दिया कि अगर कोई भी आवश्यकता पड़ती है तो आप लोग विद्यार्थी परिषद से संपर्क कर सकते हैं कार्यकर्ता पूरी कोशिश करेंगे कि उसे समस्या का समाधान हो।