19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली छात्र की चाकू घोंपकर हत्या

20 मिनट घटना स्थल और अस्पताल में डॉक्टर नहीं आने पर तड़पता रहा, लोगों ने हंगामा किया तब डॉक्टर आए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gitesh Dwivedi

Dec 06, 2016

jhabua

jhabua

झाबुआ. मिशन स्कूल हिंदी माध्यम के 14 वर्षीय छात्र की चाकुओं से घोंपकर हत्या कर दी गई। कक्षा 9वीं के विद्यार्थी रादू पिता नाना निवासी गेहलर को हरिजन मोहल्ला निवासी आरोपित बबलू ने चाकुओं से सात वार किए। उत्कृष्ट स्कूल के पीछे हरिजन मोहल्ले की संकरी गली से रादू स्कूल जा रहा था। तभी दोपहर 12 बजे के करीब रादू खून से लथपथ पड़ा था। आसपास के लोगों ने देखा और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। उसे अस्पताल लाया गया। रादू घटना स्थल पर ही करीब 20 मिनट तक तड़पता रहा। इसके बाद अस्पताल में डॉक्टर के देरी से आने पर 20 मिनट तक वह बेहोश पड़ा। लोगों ने हंगामा किया तब डॉक्टर आए। फिर उसे आईसीयू में भर्ती किया। जहां कुछ देर बाद रादू ने दमतोड़ दिया।

नशीली दवा का उपयोग करते हैं
घटनास्थल के पास घर में नहा रहे होमगार्ड के जवान फौलादी ने बताया कि बबलू और रादू बात कर रहे थे। थोड़ी देर में चीखने की आवाज आई। मैं बाहर आया तो देखा कि रादू लहूलुहान पड़ा है। 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एसपी महेश चंद्र जैन, एएसपी सीमा अलावा पहुंचे और लोगों के बयान लिए। एसपी ने कहा कि जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे। यहां पर लोगों ने कहा कि मोहल्ले में नाइट्रा -10 नामक नशीली दवा का उपयोग युवक करते हैं। इसकी बड़ी गैंग है। इसके पहले भी कई बार यहां पर चाकू चल चुके हैं।