30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थांदला में अतिथि शिक्षकों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला

बीईओ क्रिस्टीना डोडियार ने बताया कि भुगतान की मद एक होने के कारण अतिथि शिक्षकों में भ्रांति पैदा हो रही है

less than 1 minute read
Google source verification
थांदला में अतिथि शिक्षकों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला

थांदला में अतिथि शिक्षकों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला

थांदला. अतिथि शिक्षकों को पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर अतिथि शिक्षकों ने विधायक वीरसिंह भूरिया एवं अनुविभगीय अधिकारी थांदला के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि थांदला विकास खण्ड के 300 से अधिक अतिथि शिक्षकों कां जुलाई से भुगतान नहीं हुआ है। बीते सत्र की कुछ राशि का भुगतान जरुर बीते महीनों में शासन ने किया है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि शासन द्वारा उन्हें भुगतान के लिए बजट आया था मगर उसे शिक्षिका सीमा दसोंधी के 14 वर्ष के ऐरीयर के रुप में भुगतान कर दिया है। बालक उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल थांदला के अतिथि शिक्षकों ने थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को शिकायत कर विरोध प्रकट किया कि हमारा आवंटन किसी अन्य शिक्षिका के एरियर में भुगतान कर दिया है। बीईओ क्रिस्टीना डोडियार ने बताया कि भुगतान की मद एक होने के कारण अतिथि शिक्षकों में भ्रांति पैदा हो रही है। जबकि उनके लिए मांग की गई बजट की राशि एरियर के लिए प्राप्त राशि की 4 गुना से भी अधिक है। अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए लगातार मांग की जा रही है। इस सत्र के लिए अब तक कोई बजट नहीं आ पाने के कारण अतिथि शिक्षकों का भुगतान नहीं हो पाया है। सीमा दसौंधी के ऐरियर के लिए जो बिल पेश किए थे। उसके बिल अनुसार राशि शासन द्वारा भेजी गई है। जिसे ट्रेजरी द्वारा ई पेमेंट किया गया।

Story Loader