5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाबुआ

Video news-दूधिया रोशनी में चल रही लीजेंड फुटबॉल ट्रॉफी में खिलाड़ी दिखा रहे जौहर

30 से अधिक उम्र के खिलाड़ी दिखा रहे खेल कौशल, दो खिलाड़ी 50 वर्ष पार

Google source verification

झाबुआ. राजा फुटबॉल क्लब (डीआरपी) द्वारा जिला स्तरीय लीजेंड फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे डीआरपी लाइन फुटबॉल मैदान पर हुआ।

खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में पहुंचे। दूधिया रोशनी में हो रहे इस आयोजन का पहला मैच पुलिस इलेवन और रातीतलाई क्लब के बीच खेला गया। रात्रि कालीन लीजेंड फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खेल एवं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिट्टू ङ्क्षसगार , उमंग सक्सेना, अमजद खान,अजय भिड़े और भारत भूरिया ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।

निर्धारित समय में रातीतलाई क्लब ने 2 गोल किए जबकि पुलिस इलेवन एक ही गोल दाग सकी। रातीतलाई क्लब विजेता रहा। दूसरा मैच एंजेल क्लब और आजाद क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में आजाद क्लब ने 2 गोल किए जबकि ऐंजल क्लब 1 गोल ही कर सका। तीसरा मुकाबला उदय क्लब और शक्ति क्लब के बीच खेला गया। यह मुकाबला रोमांच से भरा रहा निर्धारित 60 मिनिट में दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं कर सकी, मैच टाईब्रेकर में पहुंच गया, जहां शक्ति क्लब के गोलकीपर ने 3 गोल का बचाव कर मुकाबला 3 – 0 से जीत लिया। पहले दिन का आखरी मुकाबला एक टीम के निर्धारित समय में मैदान में नहीं पहुंचने से राजा क्लब को विजेता माना गया।

शनिवार को रात 8 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल राजा क्लब और शक्ति क्लब के बीच खेला गया वहीं दूसरा सेमी फाइनल आजाद क्लब और रातीतलाई क्लब के बीच में खेला गया। 50 से अधिक उम्र के 2 खिलाड़ी भी मैदान में आयोजन समिति के मोनू डांगी ने बताया कि मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के 4 रेफरी प्रतियोगिता में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस प्रतियोगिता कि विशेषता है कि इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी 30 से अधिक आयु वर्ग के है। मेघनगर शक्ति क्लब के फिरोज भाई 50 से अधिक आयु के हैं, वहीं उदय क्लब के रामङ्क्षसह मोहनिया भी 50 की उम्र को पार कर चुके हैं। दो माह पहले दी थी प्रतियोगिता की जानकारी आयोजन से दो महीने पूर्व ही राजा क्लब ने सभी क्षेत्रीय फुटबॉल क्लबों को फरवरी माह में लीजेंड ट्रॉफी होने की जानकारी दी थी , क्लब ने बार बार संदेश देकर 30 से अधिक उम्र के खिलाडिय़ों को 2 माह तक नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया था।

नतीजा यह निकला कि सभी मैच में खिलाड़ी अपनी क्षमता से अधिक प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। पूर्व खिलाडिय़ों कि स्मृति में आयोजन हुआ राजा क्लब अपने पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी राजेन्द्र सिंगार और अंतिम डांगी की स्मृति में फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करता है। जिसमे 16 आयु वर्ग , 19 आयुवर्ग, ओपन और लीजेंड ट्राफी शामिल है। राजा क्लब ने लीजेंड ट्राफी की शुरुआत 2023 में की थी , इस वर्ष रात्रिकालीन लीजेंड ट्राफी का आयोजन हो रहा है। प्रथम पुरस्कार 21 हजार अशोक शर्मा , द्वितीय पुरस्कार 11 हजार भारत भूरिया, सभी ट्रॉफी का वितरण झाबुआ यूथ क्लब और बिजली का बिल और अन्य खर्चा दिनेश चौहान का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर , बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट प्लेयर को भी सम्मानित किया जाएगा।