8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर काम करते समय पड़ोसी परिवार ने धारदार हथियार से किया हमला, ग्रामीण की मौत

- हत्या की वजह जमीन विवाद, हमले में मृतक की मां और पत्नी भी गंभीर घायल -काकनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम परवलिया की घटना, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया, आरोपी घटना के बाद से फरार

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Feb 17, 2024

खेत पर काम करते समय पड़ोसी परिवार ने धारदार हथियार से किया हमला, ग्रामीण की मौत

खेत पर काम करते समय पड़ोसी परिवार ने धारदार हथियार से किया हमला, ग्रामीण की मौत

झाबुआ. जमीन विवाद के चलते एक ग्रामीण की उनके ही पड़ोस में रहने वाले परिवार ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। हमले में ग्रामीण की मां और पत्नी को भी गंभीर चोट आई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना काकनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम परिवलिया की है। पुलिस के मुताबिक गांव के मालजी सात फलिया का रहने वाला नाहटिया पिता सडिया भाबोर (40) सुबह अपने खेत पर मां हीराबाई (80) और पत्नी कालीबाई के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान पास में रहने वाले अर्पित पिता वेस्ता मूणिया (25), जयेश पिता मालजी मूणिया (27), जोहसिंह पिता देवचन्द मूणिया , देवचन्द पिता भीमा मूणिया, वेस्ता पिता देवचन्द मूणिया और मालजी पिता देवचन्द मूणिया ने अचानक धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया, जिससे नाहटिया और उसकी मां व पत्नी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

-सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौतसिर में धारदार हथियार लगने से नाहटिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसकी मां हीराबाई और पत्नी कालीबाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर भाग निकले। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल थांदला पहुंचाया गया। मृतक नाहटिया के शव का पोस्टमार्टम भी यही होगा।

दोनों पक्षों के बीच चल रहा था जमीन विवाद-बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। शुक्रवार को यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। हत्या के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है। जिसे देखते हुए पुलिस जवान भी तैनात किए हैं।