
Public representatives exposed thequality of works of JaljeevanMission
आलीराजपुर. जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जपं अध्यक्ष सुनीता चौहान, जिपं सदस्य इंदरसिंह चौहान, जपं सीइओ मनीष भवर, लेखापाल सावनसिंह भिंडे सहित सरपंच सचिव एवं विभागों के कर्मचारी मौजूद थे। बैठक मे संबंधित विभाग के अधिकारियों के नहीं आने पर जिपं सदस्य इंदरसिंह चौहान ने जमकर नाराजगी जताते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। बैठक में आरइएस विभाग के ईई के बजाय उनके बाबू ने उपस्थिति दर्ज करवाई।इस दौरान आरईएस विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिपं सदस्य चौहान एवं जपं अध्यक्ष सुनीता चौहान ने कहा की 2019-20 से जो छोटे बड़े कार्य चल रहे हैं जो अभी तक अपूर्ण है और इसकी राशि का भुगतान भी हो गया है। वहीं आरइएस विभाग द्वारा एक से दो लाख रुपए के काम किया जाएगा तो ग्राम पंचायते क्या करेगी। उन्होंने आरईएस विभाग के कामो की जांच करने के निर्देश भी दिए।
ठेकेदार बाहर के हैं हमारे मेहमान नहीं
बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए उसकी प्रगति के गुणगान करने लगे जिस पर जिपं सदस्य चौहान ने कहा कि ठेकेदार घटिया स्तर पर काम कर रहा है, सभी जगह से शिकायत आ रही है, सभी ठेकेदारो की बैठक बुलाई जाए। साथ ही उपस्थित सरपंचों को कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत बाहर से आने वाले ठेकेदार ग्रामीण इलाकों में काम कर रहे हैं, कार्य पूर्ण होने पर पंचायतों को सौंप दिए जाएंगे। ऐसे में बाहर से आने वाले जो ठेकेदार घटिया स्तर से काम कर रहे हैं, उन पर हमें निगरानी रखनी होगी नहीं तो यह ठेकेदार घटिया काम कर के चले जाएंगे और बाद में हमे परेशानी आएगी। उन्होंने कहा की आगामी समय मे गर्मी आने वाली है वर्तमान में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों मे हेडपंप बंद है सभी को सुधरवाया जाए। इस दौरान उपस्थित अधिकारी ने डायरी में सारी शिकायते लिख रही थी जिस पर जिपं सदस्य चौहान ने कहा कि आप केवल हमें दिखाने के लिए ना लिखे इन सभी पर काम भी होना चाहिए। बाहर से आने वाले ठेकेदारो के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत जो काम किया जा रहा है उस पर जांच करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई।
Published on:
09 Mar 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
