झाबुआ

आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित, रात 2 घंटे रहा ब्लैकआउट

झाबुआ विकासखंड में सर्वाधिक 11.4 मिमी बारिश, कई इलाकों में पेड़ धराशायी हो गए

2 min read
May 30, 2023
आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित, रात 2 घंटे रहा ब्लैकआउट

झाबुआ. आंधी और बारिश ने इस बार नौतपा को पूरी तरह से धो डाला। रविवार रात 11 बजे अचानक मौसम बदल गया, तेज आंधी और गरज चमक के साथ बेमौसम बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर में 2 घंटा ब्लैक आउट रहा , जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलना पड़ी। रात को लोग मच्छरों और उमस से परेशान हुए तो वहीं दिन में बार-बार लाइट जाने से गर्मी ने लोगों का चैन छीन लिया। सबसे ज्यादा नुकसान सडक़ किनारे व्यवसाय करने वाले लोगों का हुआ, तेज आंधी से उनके कनात और टप्पर उड़ गए । शहर भर में कई स्थानों पर पेड़ और शाखाएं टूटकर बिजली की तारों पर गिर गई। सुबह मेंटेनेंस के दौरान बार-बार विद्युत बाधित होने से लोग गर्मी से परेशान हुए।
इन स्थानो बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचा: आंधी तूफान के चलते गोपाल कॉलोनी में बालाजी होटल के पास 11केवी लाइन पर पेड़ गिर गया। जिसके चलते पुलिस कंट्रोल रूम गोपाल कॉलोनी, मौजीपाड़ा, ऑफिसर कॉलोनी, बसंत कॉलोनी और इससे जुड़े क्षेत्र की सप्लाई करीब आधे घंटे से अधिक समय तक बंद रही। पेड़ को मशीन से काटना पड़ा। इसके बाद व्यवस्था बहाल हो सकी। इसी तरह हॉस्पिटल के सामने एलटी लाइन का तार टूट गया। जिसके चलते चैतन्य मार्ग, हॉस्पिटल कैंपस, दिलीप गेट, मेघनगर नाका, रंगपुरा, पोस्ट ऑफिस, थांदला गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग आदि क्षेत्र की सप्लाई कुछ समय के लिए प्रभावित रही।
बारिश की स्थिति: मौसम में बदलाव के चलते पूरे जिले में औसत 5.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। झाबुआ विकासखंड में 11.4 मिमी बारिश हुई। जबकि पेटलावद विकासखंड में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह रामा में 1.3 मिमी, थांदला में 4.4 मिमी और राणापुर विकासखंड में 5 मिमी बारिश हुई।
जिले में औसत 5.3 मिमी बारिश दर्ज की गई
झाबुआ जिले में औसत 5.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि मौसम वैज्ञानिक अब मौसम में फ़रि से बदलाव आने की बात कह रहे हैं। इससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी। रविवार रात 11 बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी और कुछ ही देर में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला करीब 3 घंटे तक चला। इस दौरान कुछ इलाकों में पेड़ बिजली की लाइन पर गिरे, जिससे पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली कंपनी की पूरी टीम आधी रात के साथ सोमवार दोपहर तक व्यवस्था बहाली में लगी रही।

Published on:
30 May 2023 01:15 am
Also Read
View All

अगली खबर