
सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम में भक्तों का तांता,सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम में भक्तों का तांता,सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम में भक्तों का तांता
थांदला. सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम में विगत 3 जनवरी से चल रहे जन्मोत्सव महापर्व एवं नाम संंकीर्तन सप्ताह का समापन शुक्रवार को होगा। दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ अखंड नाम संर्कीतन का समापन होगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन एवं भजन मंडलियों की विदाई होगी।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने बैकुंठधाम गुरुद्वारा पहुंच कर दर्शन लाभ लिया। उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बासंवाड़ा राजस्थान के नगर परिषद अध्यक्ष जिनेन्द्र त्रिवेदी ने भी सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। नाम संकिर्तन के दौरान कीर्तन करने के लिए बड़ोदा के दवोई तहसील से आए जगदीश भाई कीर्तन के दौरान तबला वादन कर रहे हैं। जगदीश भाई जन्म से ही दृष्टीहीन है, मगर तबला वादन में निपुर्ण हैं। वे विगत 9 वर्शो से सरस्वती नदंन स्वामी महाराज भजनाश्रम वैकुंइ धाम गुरुद्वारा आ रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
Published on:
09 Jan 2020 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
