6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी नहीं मिलने से महिलाओं ने उठाया बड़ा कदम, भाजपा नेता भी सहमत

47 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद नगर पालिका झाबुआ में नहीं मिल रहा है पानी ऐसे में महिलाओं नगर पालिका झाबुआ के समक्ष घेराव कर प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification
Women took a big step due to lack of water, jhabua news

Women took a big step due to lack of water, BJP leaders also agreed

पानी नहीं मिलने से महिलाओं ने उठाया बड़ा कदम, भाजपा नेता भी सहमत

झाबुआ. ग्रीष्मकाल आने के बाद भी शहर की जल प्रदाय व्यवस्था लचर होने एवं नगरपालिका तथा पीएचई विभाग द्वारा इस लचर व्यवस्था को दुरस्त करने में बरती जा रहीं लापरवाही और जल कर की मनमानी राशि वसूलने आदि का विरोध वनवासी कल्याण परिषद् झाबुआ के बैनर तले शहर की महिलाओं और रहवासियों ने मिलकर किया। सोमवार को सुबह 11.30 बजे वनवासी कल्याण परिषद् एवं भाजपा से जुड़े समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न वार्डों की महिलाएं और रहवासी नपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और नगरपालिका हाय-हाय एवं नगरपालिका पानी के बढ़े हुए बिलों की राशि वापस लो ... के नारों के साथ शहर की लचर जल व्यवस्था एवं जलकर की राशि बढ़ाए जाने का जमकर विरोध किया गया। सभी महिलाएं अपने घरों से पानी से भरी मटकियां भी लेकर आई और यह मटकी नगरपालिका के अधिकारियों तथा सब-इंजनियर के सामने फ ोडक़र शहर की जल प्रदाय व्यवस्था में सुधार नहीं होने और बढ़ी हुई जलकर की राशि कम नहीं होने पर आगामी दिनों में नगरपालिका कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।

जलप्रदाय की राशि प्रतिमाह 50 रु. की जाए
इस दौरान नगररपालिका सीएमओ एलएस डोडिया को झाबुआ शहर की जनता की ओर से वनवासी कल्याण परिषद् के बैनर तले एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें उल्लेख किया गया कि शहर के नागरिकों को पूर्व में 12 रु. प्रतिमाह के हिसाब से घरों में जलप्रदाय किया जाता रहा है। कांग्रेस शासित नगर परिषद् ने उक्त राशि प्रतिमाह 200 रु. कर दी गई है। यह राशि शहर के नागरिकों पर अतिरिक्त भार के समान है। जिले के थांदला नगर में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जाता है और इसके लिए प्रतिमाह 50 रु. शुल्क लिया जाता है, जबकि झाबुआ शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय नहीं होने के बावजूद इतनी अधिक राशि ली जा रही है, जिसे घटाकर थांदला की भांति झाबुआ में भी 50 रु. प्रतिमाह की जाए।

प्रतिदिन व निर्धारित समय पर हो जलप्रदाय
शहर के लिए 47 करोड़ रुपए की नई पेयजल योजना तैयार की गई थी। तब परिषद् ने दावा किया था कि नई योजना आने के बाद शहर के घरों में प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में जलप्रदाय किया जाएगा, लेकिन जब योजना से जल वितरण शुरू कर दिया गया, तब भी प्रतिदिन जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मांग है कि शहर के प्रत्येक घरों में प्रतिदिन कम से कम एक घंटे निर्बाध रूप से जलप्रदाय किया जाए। शहर में आधे घर और आधे क्षेत्र अभी तक नई जल प्रदाय योजना से नहीं जोड़े गए है। पूर्व में 23 किमी लाइन बिछाई गई थी। 20 किमी के लिए राशि आने के बाद भी नई लाइन नहीं डाली जा रही है। इसका कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर शहर के सभी घरों में कनेक्शन दिया जाए।

ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से वनवासी कल्याण परिषद् के झाबुआ अध्यक्ष मनोज अरोरा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री मयूर पवार, जिला मंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, आईटी सेल प्रभारी स्वीट गोस्वामी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सोनू अली सैयद, हाजी लाला पठान, भाजपा के पूर्व झाबुआ मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, पार्षद नरेन्द्र राठौरिया एवं नरेन्द्र संघवी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा की पूर्व पदाधिकारी चेतना चौहान के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।