
सांकेतिक तस्वीर
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक सत्रह वर्षीय किशोरी के साथ मंगलवार रात को सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नौ जनों को डिटेन कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पीड़िता मंगलवार शाम को गांव में ही अपने परिचित के यहां शादी समारोह में गई थी। वहां पर देर रात वह एक खेत में नित्यकर्म के लिए गई थी। वहां गांव के ही नौ लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार के बाद आरोपी पीड़िता को गंभीर हालत में छोड़ गए।
काफी देर तक किशोरी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे तलाश किया। फिर उसे गंभीर हालत में घर लाए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो और अन्य धाराओं में मामला दर्जकर सभी नौ आरोपियों को डिटेन किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम ने जांच की। पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मुआयना कराया जा रहा है।
Updated on:
30 Apr 2025 04:41 pm
Published on:
30 Apr 2025 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
