24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कायाकल्प में एक माह का इंतजार

म्यूजिकल लाइट्स जल्द होगी शुरू, घड़ी की मरम्मत पूरी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Feb 11, 2017

झालावाड़. शहर के बीचोंबीच स्थित घंटाघर का कायाकल्प होने में अभी करीब एक माह का समय और लगेगा। इस पर करीब 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है। घंटाघर में वर्षों से बंद घड़ी की सुईयों पर अब जल्द टिकटिक शुरू हो जाएगी। इसकी मरम्मत करवा ली गई है। यहां म्यूजिकल लाइट्स पर करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए है। इसके तहत चारों और रंगीन लाइट लगाई है।

वहीं रात को लाइटों के साथ म्यूजिक भी बजे इस तरह का प्रबंध भी इसमें किया है। म्यूजिकल सिस्टम में जलतरंग व देशभक्ति गीत बजाए जाएंगे। वहीं घंटाघर के मुख्य द्वार को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। इसके लिए जयपुर के कारीगरों से वार्ता चल रही है। यह कार्य अप्रेल में पूरा हो जाएगा।

बनाई रजवाड़ी पैंटिंग

घंटाघर की दीवारों पर रजवाड़ी पैटिंग भी बनाई गई है। इसके तहत हाथी, घोड़े व राजसी ठाठ बाठ में महिलाओं व पुरूषों को दिखाया गया है। वहीं दीवारों पर विभिन्न रंगों में पुराने भवनों की चित्रकारी भी कराई गई है।

झूले-चकरी लगेंगे

घंटाघर में झूले व चकरी भी लगाए जाएंगे। इसके तहत पार्क में एक जगह का चिंहिकरण कर लिया गया है। वहीं बैंच भी पार्क में लगाई है। इसमें यहां आने वाले सैलानियों के बैठने का प्रबंध होगा। वहीं पार्क की देखरेख के लिए एक मिनी कैंटीन व मिनी लाइब्रेरी चलाने वाली संस्था को भी पार्क की देखरेख का प्रस्ताव है।

फैक्ट फाइल

कुल लागत करीब 25 लाख

काम चल रहा करीब एक साल से

पूरा होगा कार्य अप्रेल तक

अभी शेष कार्य पैंटिंग व झूले चकरी लगना

घंटाघर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जल्द इसके कायाकल्प का कार्य पूरा हो जाएगा।

मनीष शुक्ला, सभापति नगरपरिषद