17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएससी नर्सिंग, बीपीटी,बीआरटी नए सत्र में पहले की तरह होंगे प्रवेश

झालावाड़.बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीआरटी में नए सत्र 2025-26 में प्रवेश अब पहले की तरह ही होंगे। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने पिछले दिनों बीएससी नर्सिंग,बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (बीपीटी) बीआरटी बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश नीट यूजी के माध्यम से करने का आदेश जारी किया था। अब […]

2 min read
Google source verification

झालावाड़.बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीआरटी में नए सत्र 2025-26 में प्रवेश अब पहले की तरह ही होंगे। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने पिछले दिनों बीएससी नर्सिंग,बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (बीपीटी) बीआरटी बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश नीट यूजी के माध्यम से करने का आदेश जारी किया था। अब इसमें संशोधन करते हुए पुरानी व्यवस्था से ही प्रवेश देने की बात कही है। हालांकि अगले सत्र से नीट यूजी से ही प्रवेश दिया जाना तय किया गया है। नए आदेश के अनुसार आरयूएचएस पहले की तरह खुद के स्तर पर ही प्रवेश देगा।

विरोध के बाद जारी करना पड़ा आदेश-

पिछले दिनों जारी आदेश के विरोध के बाद आरयूएचएस को संशोधित आदेश जारी करना पड़ा। इससे पहले आरयूएचएस ने सत्र 2025-26 में नीट यूजी के अंकों के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय किया था। जिसका प्रदेशभर में काफी विरोध हुआ था। आरयूएचएस स्वयं के स्तर पर पिछले सत्रों की तरह ही की जाने वाली सबन्धित पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश देगा। विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से अभ्यर्थियों की वरीयता और पसंद के आधार पर प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2026-27 में यूजी कोर्सेज में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। ऐसे में अगले सत्र से नीट-यूजी से प्रवेश को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी तैयारी करेंगे। प्रवेश प्रक्रिया में भी सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह बताए जा रहे हैं कारण

-नीट यूजी के लिए आवेदन करने को लेकर समय का अभाव

- नीट के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज की अनिवार्यता

-नीट सिलेबस व आरयूएचएस प्रवेश परीक्षा सिलेबस की भिन्नता

- नीट परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास समय की कमी

-दूर दराज के विद्यार्थियों को नीट आवेदन करने में परेशानियां

-दूर दराज के क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधाओं में कमी जैसी समस्याएं


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग