20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

अधिवक्ताओं ने की प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

  - आंदोलन की बनाई रणनीति

Google source verification

झालावाड़.अभिभाषक परिषद ने सोमवार को पुलिस सुरक्षा एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। प्रेसवाता में अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष धीरज आचार्य ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है। बीच सड़क पर जुगराज चौहान की नृशंस हत्या कर दी गई है। इसको लेकर सोमवार को सभी कोर्ट में अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया। परिषद ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ता जुगराज चौहान परिवार को ५० लाख रुपए मुआवजा व उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व संपूर्ण परिवार को पुलिस सुरक्षा एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। महासचिव विनोद जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं को पुलिस सुरक्षा एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। ताकि इस तरह की घटनाएं किसी अन्य अधिवक्ता के साथ फिर से नहीं हो सके। इस मौके पर उपाध्यक्ष सौम्य परिहार, क्रिडा सचिव तंवरसिंह झाला, कार्यकारिणी सदस्य श्यामसिंह पंवार, धर्मराज सिंह चौहान, विनोद कुमार गोचर, रावजोत सिंह, लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर आदि मौजूद रहे।