
- जाम की परेशानी से जल्द दिलाएं मुक्ति
झालावाड़.राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित दरा घाटी में जाम की समस्या को लेकर जिलेभर में विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। सोमवार को सर्व जागृज समाज के विरोध के बाद मंगलवार को अभिभाषक परिषद ने विरोध कर उपखंड अधिकारी को समस्या के समाधान को लेकर बार अध्यक्ष राममाहेश्वरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
अभिभाषक परिषद के सदस्य मिनी सचिवालय पहुंचे ओर राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष रामबाबू माहेश्वरी ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 में दरा घाटी में बढ़ते ट्रैफिक जाम के कारण कई विकट परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मरीजों के फंसने से उनकी जान तक जा रही है।
सरकार को इस ओर ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए। समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया तो आगामी दिनों में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालो में राजेन्द्रसिंह, औंकारेश्वर शर्मा, श्यामसिंह पंवार, अविनाश गुप्ता, सौम्य परिहार, तंवरसिंह, वीरेन्द्र सोनगरा, प्रेमचन्द मीणा, भूपेन्द्रसिंह, महेन्द्र सिंह, मुकेश जैन, हेमंत बैरवा सहित कई वकील मौजूद रहे।
Published on:
06 Mar 2025 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
