नई दिल्ली

अमित जैन की हत्या की साजिश रचने के चार आरोपित गिरफ्तार

चार जनों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read

झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने झालरापाटन निवासी अमित जैन व पटपडिय़ा निवासी हरिसिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चार जनों को सोमवार को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि झालरापाटन सूरजपोल गेट निवासी सादिक कुरैशी, तलाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ, झालावाड़ कसाई मोहल्ला निवासी शाहिद कुरैशी व घुड़पुरा निवासी करीम बेग को इनके घर से ही गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार लंका दरवाजा क्षेत्र निवासी अमित जैन ने 12 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2004 में सूरजपोल दरवाजा निवासी रफीक कुऱैशी की हत्या हुई थी।

कुछ दिन पहले मिली ऑडियो क्लिप में भूरू, मुन्ना नामक व्यक्ति व अन्य मुझे व मेरे साथी हरिसिंह को मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच की। इसमें पाया कि फरियादी व उसका साथी वर्ष 2004 में हुई हत्या के आरोपी थे।

इस हत्या का बदला लेने के लिए सादिक कुरैशी द्वारा दुष्प्रेषण करने पर झालरापाटन निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ मुन्ना झालावाड़ निवासी शाहिद कुरैशी, करीम बेग उर्फ भूरू द्वारा फरियादी व उसके साथी की फरवरी में हत्या की योजना बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत कर्ता व उसका साथी दोनों अपराधी हैं।

अमित झालरापाटन व हरिसिंह मंडावर थाना के हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपित करीम बेग पूर्व में वर्ष 2014 में झालावाड़ में हुए उमेश हरिजन हत्याकांड का आरोपित है तथा 7-8 माह से जमानत पर आया हुआ है।

मोहम्मद आसिफ वर्ष 2016 में थाना झालरापाटन में हत्या के प्रयास में गिरफ्तार होकर जमानत पर है।

Published on:
13 Feb 2017 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर