
मृत्यु भोज की राशि को समाज हित में लगाएंगे
रीछवा. तीनधार चौराहे के समीप गांव तेलियाखेड़ी में रविवार को थाकाजी के मंदिर परिसर में आदिवासी मीणा समाज की बैठक शिवलाल मीणा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। इसमें 18 मई को नसीराबाद में आयोजित होने वाले मीणा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की। वहीं समितियां गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी।
बालचन्द मीणा खानपुर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को बंद करने की अपील की। साथ ही मृत्यु भोज के कार्यक्रम को बंद किया जाए। मृत्यु भोज की राशि को समाज के हित में लगाया जाए। सभी प्रकार की फिजूलखर्ची पर रोक लगाई जाए, ताकि समाज के गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ नही पड़े। समाज के प्रवक्ता पूरीलाल मीणा, रामप्रकाश मीणा, रमेश चंद मीणा झालरापाटन, बाबूलाल सालरी, परमानंद मीणा, बजरंग लाल, रामप्रसाद मीणा असनावर, धनराज मीणा नसीराबाद, आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। बैठक में मीणा समाज के करीब 30 गांव के लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सीताराम मीणा ने समाज सुधार के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व दहेज प्रथा पर पाबंदी लगाने का आह्वान किया। वहीं नसीराबाद के हेमराज मीणा (८०) ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा है कि उनकी मृत्यु के बाद भोज की राशि का उपयोग समाज हित व कल्याण में किया जाए। चकडोल व चबूतरा कार्यक्रम नहीं किया जाए।
Published on:
06 May 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
