scriptसाइबर ठगी से बचे, किसी अनजान व्यक्ति से नहीं करें डील | Avoid cyber fraud, do not deal with any unknown person | Patrika News
झालावाड़

साइबर ठगी से बचे, किसी अनजान व्यक्ति से नहीं करें डील

झालावाड़. राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत पत्रिका व राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चौथमाता मंदिर के पास कटेले में व्यापारियों के साथ विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान साइबर शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश शर्मा ने व्यापारियों को साइबर ठगी और डिजिटल हमलों से बचने और मोबाइल […]

झालावाड़Dec 05, 2024 / 09:31 pm

harisingh gurjar

झालावाड़. राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत पत्रिका व राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चौथमाता मंदिर के पास कटेले में व्यापारियों के साथ विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान साइबर शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश शर्मा ने व्यापारियों को साइबर ठगी और डिजिटल हमलों से बचने और मोबाइल इंटरनेट आदि के उपयोग में सावधानियां बरतने की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। शर्मा ने व्यापारियों को डिजिटल अरेस्ट व साइबर से संबंधित खतरों के बारे में बताया। शर्मा ने व्यापारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई अनजान वीडियो कॉल में पुलिस या वकील की वर्दी पहन कर डराने-धमकाने का प्रयास करें,तो बिना डरे तुरंत निकट के पुलिस थाने में शिकायत कराएं। किसी भी अनजान व्यक्ति से पैसों का लेन-देन नहीं करने की बात कही। ठग इतने शातिर होते है कि जो व्यापारी जिस तरह का होता है, उससे उसी तरह की डिल करके ठगी करते हैं। भारत सरकार के हेल्प लाइन नंबर 1930 व साइबर क्राइम डॉट इन पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आज साइबर ठग हर किसी को फोनकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। जीमेल आईडी से ठग आपकी पूरी जानकारी जुटा लेते हैं। आज कल इस तरक के केस भी आ रहे है कि आपका बच्चा अवैध कामों में पकड़ा गया है, इसे छुड़ाना चाहते है तो इतने पैसे ऑनलाइन डाल दो। इस तरह का कोई भी कॉल आएं तो पहले उसकी पुष्टि करें, जिसके बारे में बताया जा रहा है,उसकी पुष्टि करें। कोई भी घटना हो जाएं तो घबराएं नहीं, पुलिस को बताएं।
निजी जानकारी साझा नहीं करें

साइबर थाने में कार्यरत हैड कांस्टेल कैलाश चन्द ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचे। कई फ्रॉड वीडियो कॉल पर पैसे की मांग होने पर तुरंत फोन काटकर उसे ब्लॉक कर पुलिस को जानकारी दे। किसी भी अजनबी लिंक को न खोलें और ओटीपी कभी भी साझा ना करें।
हैड कांस्टेबल कैलाश ने बताया कि आजकल व्यापारियों को फर्जी ऑर्डर देकर कुछ भुगतान पहले करने के बहाने फ्रॉड व्यापारियों से लिंक भेज कर पैसे डालने की बात बोलकर उनका स्कैनर मांगते हैं, इस तरह की गलती नहीं करें। पहले पूरी जानकारी करें उसके बाद ही स्कैनर डालें। दी जा रही जानकारी- जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि राजस्थान पत्रिका में प्रतिदिन साइबर हमलों से बचाव के ढेरों टिप्स दिए जा रहे हैं। पत्रिका के साइबर सुरक्षा को लेकर रक्षा कवच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस भी बराबर मदद कर रही है। पत्रिका की अच्छी मुहिम है इसमें अपने आसपास व देशभर में होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी देकर समाज को जागरूक किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद

रक्षा कवच अभियान के कार्यक्रम में व्यापार संघ के कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह, संरक्षक ओम अग्रवाल, गिर्राज, दीपक खंडेलवाल, अनिल केसरा, जिमी चतुर्वेदी, मोंटी जायसवाल, आशीष वर्मा, अमितेश श्रीवास्ताव, उत्कर्ष कश्यप, देवीसिंह, सोना सोनी, गोविन्द खत्री, कौशल अग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने अपने कई सवाल पूछे जिनका जवाब हैड कांस्टेबल कैलाश ने दिए।

Hindi News / Jhalawar / साइबर ठगी से बचे, किसी अनजान व्यक्ति से नहीं करें डील

ट्रेंडिंग वीडियो