निजी जानकारी साझा नहीं करें साइबर थाने में कार्यरत हैड कांस्टेल कैलाश चन्द ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचे। कई फ्रॉड वीडियो कॉल पर पैसे की मांग होने पर तुरंत फोन काटकर उसे ब्लॉक कर पुलिस को जानकारी दे। किसी भी अजनबी लिंक को न खोलें और ओटीपी कभी भी साझा ना करें।
हैड कांस्टेबल कैलाश ने बताया कि आजकल व्यापारियों को फर्जी ऑर्डर देकर कुछ भुगतान पहले करने के बहाने फ्रॉड व्यापारियों से लिंक भेज कर पैसे डालने की बात बोलकर उनका स्कैनर मांगते हैं, इस तरह की गलती नहीं करें। पहले पूरी जानकारी करें उसके बाद ही स्कैनर डालें। दी जा रही जानकारी- जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि राजस्थान पत्रिका में प्रतिदिन साइबर हमलों से बचाव के ढेरों टिप्स दिए जा रहे हैं। पत्रिका के साइबर सुरक्षा को लेकर रक्षा कवच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस भी बराबर मदद कर रही है। पत्रिका की अच्छी मुहिम है इसमें अपने आसपास व देशभर में होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी देकर समाज को जागरूक किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद रक्षा कवच अभियान के कार्यक्रम में व्यापार संघ के कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह, संरक्षक ओम अग्रवाल, गिर्राज, दीपक खंडेलवाल, अनिल केसरा, जिमी चतुर्वेदी, मोंटी जायसवाल, आशीष वर्मा, अमितेश श्रीवास्ताव, उत्कर्ष कश्यप, देवीसिंह, सोना सोनी, गोविन्द खत्री, कौशल अग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने अपने कई सवाल पूछे जिनका जवाब हैड कांस्टेबल कैलाश ने दिए।