
Rajasthan election 2023 विधानसभा, लोकसभा और नगरपालिका चुनावों में जिले का भवानीमंडी नगर चर्चा में आ ही जाता है। यहां स्थित रेलवे स्टेशन झालावाड़ व मंदसौर जिले के बीच में बंटा है। रेलवे कॉलोनी भी दोनों राज्यों में बंटी है। इसमें रह रहे लोग दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीख को मतदान करते हैं। नए अधिकारी आते हैं तो वे राजस्थान क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में रहना अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि यहां प्रशासनिक सहित अन्य सुविधाएं आसानी से मुहैया हो जाती हैं।
मध्यप्रदेश क्षेत्र भैसोदा मंडी में आता है। मध्यप्रदेश में मतदान 17 नवंबर को व राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। भवानीमंडी रेलवे स्टेशन के रिटायर स्टेशन मास्टर रमेश गोचर ने बताया कि 20 साल तक भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर सेवाएं दे चुके हैं। वे राजस्थान के खानपुरा क्षेत्र के निवासी थे। उन्हें रेलवे स्टेशन के एमपी सीमा में स्थित रेलवे क्वार्टर मिला था। जिससे वह मध्यप्रदेश के निवासी हो गए हैं। मध्यप्रदेश के विधानसभा, लोकसभा चुनाव में मतदान करते आए हैं। वर्तमान में भैसोदामंडी में निजी निवास में रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शक्ति प्रदर्शन में 'भाड़े की भीड़' 4 से 5 घंटे के वसूल रही 300 रुपए, यहां देखें रेट कार्ड
यों हो रहा मतदाताओं का बंटवारा
मध्यप्रदेश की पार्षद सीमा यादव का कहना है कि रेलवे कॉलोनी एक ही है, लेकिन इसमें दो राज्यों के मतदाता निवास करते हैं। हमारी नगर परिषद में करीब 100 से अधिक मतदाता हैं। कई मतदाता अब बाहर निवास करने लगे है। वहीं, राजस्थान की भवानीमंडी नगरपालिका के पार्षद प्रदीप जैन ने बताया कि स्टेशन मार्ग पर प्रवेश करते ही दो राज्यों में कॉलोनी का बंटवारा होने के साथ ही मतदाताओं का भी बंटवारा हो जाता है। रेलवे कांलोनी में भवानीमंडी नगरपालिका के करीब 60 से अधिक मतदाता हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023: नामांकन के बाद नेताजी का डांस वायरल
रेलवे स्टेशन की यह है खासियत
जब ट्रेन स्टेशन पर आती है तो दोनों राज्य की सीमाओं में खड़ी होती है। कोटा की ओर जाने वाली गाड़ी का इंजन मध्यप्रदेश में होता है, तो गार्ड का कोच राजस्थान में। टिकट बांटने वाला क्लर्क तो एमपी में बैठता है। यात्री राजस्थान में खड़ा होकर टिकट लेता है। इस स्टेशन का बुकिंग काउंटर मंदसौर जिले में पड़ता है। स्टेशन का प्रवेश द्वार व वेटिंग रूम झालावाड़ जिले में आते हैं। स्टेशन के बीच राजस्थान व मध्यप्रदेश का बोर्ड लगा है।
Published on:
06 Nov 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
