तड़के साढ़े चार बजे हादसा : ढाबे से खाना खाकर झालावाड़ लौट रहे थे
झालावाड़. जयपुर-भोपाल राजष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर असनावर थाना क्षेत्र के तेलियाखेड़ी गांव के पास गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे सड़क हादसे में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 2 छात्रों की मौत हो गई। वहीं एक छात्र गंभीर घायल हो गया। बाइक सवार तीनों छात्र अकलेरा के पास बृजवासी ढ़ाबे से खाना खाकर झालावाड़ लौट रहे थे। इनकी बाइक तेलियाखेड़ी में एक ट्रक में घुस गई। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ने कोटा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। गंभीर घायल छात्र का उपचार चल रहा है। मृतक छात्रों में चूरू जिले के सहवाली छोटी निवासी प्रवीण राजपूत (21) पुत्र जयसिंह तथा हनुमानगढ़ जिले के रावतसर निवासी प्रशांत माचरा (21) पुत्र सतवीर शामिल है। वहीं झुंझुनूं जिला निवासी विमल जाट गंभीर घायल है।
मृतक छात्रों का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद होगा।
वन विभाग की चौकी की छत से अज्ञात जने का शव बरामद
झालरापाटन. सदर थाना पुलिस ने मंगल नाथ की डूंगरी के पीछे दोपहर के पास जंगल से वन विभाग की चौकी के ऊपर छत से एक अज्ञात जने की लाश बरामद की है। सदर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर छत पर 35 से 40 आयु वर्ग के बीच के अज्ञात युवक की 7 से 8 दिन पुराना शव पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर पर नीले कलर का हाफ चड्डा है और अन्य कोई कपड़े नहीं पहने हुए हैं। गले में एक लोहे की कडीनुमा चैन जिसमें बाबा रामदेव का फोटो का लॉकेट है। बाएं हाथ की कलाई पर लच्छा बंधा हुआ है। शव के सिर के नीचे एक पूरी आस्तीन की पेंट, मटमैला काले रंग की तकिया नुमा लगा रखा हुआ था। मृतक के शव को शिनाख्त के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज किया है।