scriptChandrabhaga Fair 2021….. 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार रुपए का कारोबार | Business of 1 crore 2 lakh 28 thousand rupees in Chandrabhaga Karthik | Patrika News

Chandrabhaga Fair 2021….. 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार रुपए का कारोबार

locationझालावाड़Published: Nov 22, 2021 06:11:22 pm

पशुपालकों ने मेले के आयोजन के लिए राजस्थान पत्रिका का धन्यवाद जताया

Chandrabhaga Fair 2021..... 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार रुपए का कारोबार

Chandrabhaga Fair 2021….. 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार रुपए का कारोबार

झालरापाटन. जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चंद्रभागा कार्तिक पशु मेले का रविवार को विभागीय स्तर पर समापन हो गया। पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉक्टर सीपी सेठी ने बताया कि इस वर्ष मेले में विभिन्न नस्ल के 1,197 पशु आए। इनमें से 366 पशुओं की खरीद-फरोख्त हुई। इससे पशुपालकों को एक करोड़ 2 लाख 28 हजार 800 रुपए की आय हुई। जिसमें सबसे अधिक 2 लाख 10 हजार रुपए में घोड़ा, 53 हजार रुपए में भैंस, 45 हजार रुपए में ऊंट, 30 हजार रुपए में गाय की बिक्री हुई। राजस्थान पत्रिका के प्रयासों से दो साल बाद चन्द्रभागा मेले का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन मेले के आयोजन के पक्ष में नहीं था, लेकिन पशुपालकों की मांग को देखते हुए राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया था। इसमें सवाल उठाया कि पुष्कर मेले के आयोजन को अनुमति दी जा सकती है तो फिर चन्द्रभागा मेले को क्यों नहीं। इसके बाद पशुपालन विभाग ने राज्य सरकार को मेले के आयोजन के संबंध में प्रस्ताव भेजा था। सरकार की मंजूरी के बाद मेले का आयोजन किया गया है। पशुपालकों ने मेले के आयोजन के लिए राजस्थान पत्रिका का धन्यवाद जताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो