-चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन
गले से कैंसर की गांठ निकाली
-चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के नाक, कान, गला विभाग के चिकित्सकों की टीम ने एक व्यक्ति के गले का ऑपरेशन कर जिले में पहली बार केैंसर की गांठ निकालने में सफलता अर्जित की है। ईएनटी विभाग के डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि जिले के खानपुर क्षेत्र के गांव निवासी 62 वर्षीय जगदीश के गले में परेशानी थी उसे बोलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वह दो माह पहले राजकीय चिकित्सालय के ईएनटी विभाग में आया। इस पर उसे भर्ती कर जांच आदि की गई तो उसके स्वरयंत्र में एक गांठ का टुकड़ा मिला जिसे जंाच में कैंसर पाया गया। इस पर विभाग के चिकित्सकों ने शुक्रवार को जगदीश के गले का सफल ऑपरेशन कर कैंसर की गांठ निकाली।
-यह रही चिकित्सकों की टीम
जगदीश के गले का ऑपरेशन कर कैंसर की गांठ निकालने वाली चिकित्सकों की टीम में विभाग के एचओड़ी डॉ. अरुण पटेल, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. जितेंद्र नागर, डॉ. हरिओम गौतम की टीम ने निश्चेतना विभाग के डॉ. एस.पी.चित्तोड़ा, डॉ. सुधीर शर्मा व डॉ. संजीव गुप्ता के सहयोग से चार घंटे का सफल ऑपरेशन किया।
-तम्बाकू से हुआ कैंसर
डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि जगदीश काफी समय से तम्बाकू चबाने का आदि रहा। तम्बाकू खाने से उसके मूंह के स्वरयंत्र में केंसर की गांठ बन गई। शुक्र है तो जगदीश समय पर चिकित्सालय पहुंच गया, वर्ना ज्यादा समय होने पर कैंसर बिगड़ जाता व उसकी जान जा सकती थी। कैंसर होते ही उसकी आवाज में परिर्वतन हो गया था। उसे बोलने में काफी तकलीफ होने लगी थी। उन्होने लोगोंं को तम्बाकू के सेवन से तुरंत छुटकारा लेने का आव्हान किया।