20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

जिले में निजी अस्पतालों में पूर्णत: हड़ताल, सरकारी में लगी लाइनें

- बाहर इलाज करवाने जा रहे मरीज

Google source verification

झालावाड़.राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में गुरुवार को भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही। पिछले १२ दिन से चिकित्सकों का विरोध जारी है। निजी व सरकारी चिकित्सकों ने गुरुवार को आइएमए हॉल में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.कमलेश विजय ने कहा कि सरकार चिकित्सकों की मांग को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। सरकार की सद्बुद्धि के लिए आईएमए हॉल में यज्ञ किया गया ताकि भगवान गहलोत सरकार को सद्बुद्धि दें। वहीं जिले के सभी निजी अस्पताल भी राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में बंद है। चिकित्सकों का कहना है कि सरकार ने बिल में बदलाव नहीं किया तो ये विरोध लगातार जारी रहेगा। इधर जिले में सरकारी डॉक्टरों के घरेलू क्लिनिक भी बंद होने से मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लाइन लगी रही-
एसआरजी चिकित्सालय में पर्ची काउंटर पर ही मरीजों की भारी भीड़ नजर आई। वहीं चिकित्सक कक्ष में भी मरीजों की भीड़ रही। वहीं रेजिडेंट को नोटिस देने के सरकार के आदेश से पूर्व ही मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के करीब सवा दो सौ रेजिडेंट ने ज्वाइन कर लिया। ऐसे में वरिष्ठ डॉक्टरों को अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ी राहत मिली। वहीं मरीजों का भी इलाज समय पर हुआ।


सीमावर्ती क्षेत्र के लोग जा रहे एमपी-
जिले से मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गांवों के मरीज मध्यप्रदेश के जिला चिकित्सालयों में दिखाने जा रह हैं। एक मरीज के परिजन ने बताया कि रिश्तेदार अनिता गर्भवती थी, उसे बहुत तेज दर्द व ब्लिडिंग हो रही थी। ऐसे में हमने उसे आगार ले जाकर इलाज करवाया।

आयुर्वेद चिकित्सालय पहुंच रहे मरीज-
कई मरीज निजी अस्पताल बंद होने व सरकारी डॉक्टरों के भी घर पर नहीं देखने से कई मरीज आयुर्वेद चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। उप निदेशक आयुर्वेद डॉ.श्याम सुंदर जोशी ने बताया चिकित्सालय में क्षारसूत्र चिकित्सा पद्धति सहित अन्य तरह का इलाज उपलब्ध है। हड़ताल के इन दिनों में मरीज यहां आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। वहीं आयुर्वेद विभाग की अभिनव योजना के अंतर्गत आंचल प्रसूता केंद्र की ओर से 16 वर्ष तक के बच्चों को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय झालावाड़ में पुष्य नक्षत्र में शुक्रवार सुबह 10 से २ बजे तक नि: शुल्क स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। प्रधान चिकित्साधिकारी डॉ.शिव शंकर सोनी ने बताया कि इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की फोटोकॉफी लेकर आएं।
सद्बुद्धि यज्ञ में ये हुए शामिल-
आईएमए के बेनर तले गुरुवार को सभी चिकित्सकों ने सरकार की सद्बुद्धि केलिए यज्ञ किया।जिसमें अध्यक्ष डॉ.कमलेश विजय, डॉ.महावीर मीणा, डॉ.विमल अग्रवाल, डॉ.एमएन कुलश्रेष्ठ, डॉ.केएम जैन, डॉ.अंशुल झंवर, डॉ.दिव्य जैन, डॉ.एचआर पांचाल, डॉ.कमल गुप्ता, डॉ.मुकेश शर्मा, डॉ.सुरेश धाकड़, डॉ.राजेश मालव, डॉ.सुनील मेहरा सहित कई लोग मौजूद रहे।

नहीं दिए नोटिस-
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट को नोटिस देने की बात थी, लेकिन उससे पहले ही सभी ने ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में नोटिस नहीं दिए गए है। एसआरजी चिकित्सालय में गुरुवार को सभी मरीजों को देखा गया। मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।
डॉ.संजय पोरवाल, अधीक्षक एसआरजी चिकित्सालय, झालावाड़।