झालावाड़.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान का नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने गुरुवार शाम को तीसरी लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 33 और दूसरी लिस्ट में 43, तीसरी लिस्ट में 19 प्रत्याशी के नामों का ऐलान किया है। इस प्रकार अब तक कुल 95 उम्मीदवारों के नामों का एलान हो चुका है। हालांकि गुरुवार को जारी सूची में हाड़ौती से दो नामों की घोषणा हुई है, लेकिन अभी तक झालावाड़ के प्रत्याशियों का नाम नहीं आने से कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कांग्रेस को अभी 102 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं। हाड़ौती में कांग्रेस इस बार चारों सीटों पर गहन मंथन कर ही प्रत्याशी उतारने के मूड में है।
अनिल जैन के बगावती सुर, कई गांवों में समर्थकों के साथ बैठक टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी
झालावाड़ जिले की खानपुर सीट पर टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक अनिल जैन ने भी बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है। उन्होंने गुरुवार को रीछवा और बकानी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और समर्थकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने टिकट नहीं देने पर आलाकमान से नाराजगी जताई और प्रत्याशी नहीं बदलने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। जैन ने नसीराबाद, बड़बड़, सलावद, झिझनियाए करलगांव,देवनगर, गरवाड़ा पंचायतों में समर्थकों की बैठक ली।
उनके समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र नागर के खिलाफ नारेबाजी की। जैन ने समर्थकों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बदलने की मांग की। इस दौरान उनके साथ गोवर्धन नागरए छीतरलाल लोधा, गेंदीलाल लोधाए मनोहरलाल शर्माए चौथमल, हरिसिंह , ओमप्रकाश खंडेलवाल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व में भी बगावत कर चुके है- भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंग कुमार जैन के पुत्र अनिल जैन को 2008 में खानपुर से पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे।
वर्ष 2013 में नरेन्द्र नागर को उम्मीदवार बनाए देने से नाराज होकर जैन ने बागी के रूप में राजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वे तीसरे स्थान पर रहे। वर्ष 2018 में वे भाजपा में शामिल हो गए। वर्ष 2018 में नरेन्द्र नागर को ही पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था और वे विजयी रहे।