
Damage caused by plastic, will explain, stop use .....
झालावाड़.राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए बुधवार को सेंट जोसफ स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर स्कूल के प्रिन्सीपल डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि महात्मा गंाधी का स्वच्छता पर बहुत जोर था। हमें भी स्वच्छता की ओर ध्यान देना है। शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश हमें हर नागरिक को देना है। आज हम हर जगह प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इससे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। शर्मा ने बच्चों को कहा प्लास्टिक पानी के फ्लो को कम करता है। इससे जमीन की उर्वरवा क्षमता कम होती है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक प्रतीक सच्चर ने बच्चों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। शिक्षक सोनू राठौर ने कहा कि प्लास्टिक सड़ता-गलता नहीं है, इससे हमारे शरीर व पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है। इससे बचाव के लिए हमें इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। छात्रा भव्य चन्द्र सेन ने कहा कि प्लास्टिक जमीन में जग जाती है। इससे हमारे पेड़-पौधे ग्रो नहीं कर पाते हैं। इससे हमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। छात्रा पलक जैन ने कहा कि हमें प्लास्टिक यूज बहुत कम करना चाहिए क्योंकि इससे हमें बहुत नुकसान होता है। इस मौके पर महेश चौरसिया,कृतिका,हेमन्त शर्मा, श्रील, कुलदीपसिंह झाला, विकास, तब्बसुम, बिना, ज्योति, बीनू, रजनीश आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों सहित ३७० लोगों ने शपथ ली।
भवानीमंडी. राजस्थान पत्रिका द्वारा शुरू किए स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सिंध मोहल्ला स्थित सरस्वती बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय बाल निकेतन के विद्यार्थियों ने एक साल में ७० घंटे अपने नगर को सुन्दर व स्वच्छ रखने लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम में करीब ४०० से अधिक विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक श्याम चौधरी ने स्वर्णिम भारत की शपथ दिलाई। शपथ से पूर्व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यपक चौधरी ने राजस्थान पत्रिका के हरित राजस्थान, अमृतम् जलम, बेटी इन ऑफिस, स्वच्छ करें राजनीति चैंजमेकर्स, विजन २०२५ जैसे अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रिका द्वारा जनहित में जागरूकता को लेकर कई अभियान चलाए हैं। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर जोर दिया। इस दौरान शिक्षक इन्द्र कुमार दानम, मुकेश कुमार, देवकी नन्दन शर्मा, रेखा बाई, प्रियंका कुमारी, ओमप्रकाश परमार, दीपाली चौधरी, टीकमचंद पाटीदार, हिना द्विवेदी, सुधा चौधरी, पारूल परिहार, संदेश राठौर, सोनू राठौर, इमरोज खान, मनोज कुमार, शिवानगी गोडले, कविता गोस्वामी, नवल किशोर शर्मा, मुकेश निर्मल और लालित कुमार जाटव आदि मौजूद थे।
भागवत कथा में दिलाई शपथ
पिड़ावा. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत ग्राम हरनावदा पीथा में ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा और एकादशी व्रत उद्यापन महोत्सव के पांचवें दिन बुधवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ दिलाई। शपथ कथावाचक सुरेश कृष्ण दास व हरनावदागजा सरपंच प्रतिनिधि नारायण सिंह ने कथा में श्रद्धालुओं को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। सभी से अपील की कि बाजार घर से कपड़े का थैला लेकर जाएं। दूकानदार से भी पॉलिथीन नहीं लें। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह, मांगू सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा, कृपाल सिंह, कमल सिंह सहित कई उपस्थित रहे। हरनावदा पीथा सहित पीथा का खेड़ा, फतेहपुर, हरनावदागजा, सेमली चौहान आदि गांवों के श्रद्धालु मौजूद रहे।
रटलाई. कस्बे में बुधवार को राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत राउमावि करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई। व्याख्याता दिलीप शर्मा ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई की महाशिव रात्रि पर्व पर मंदिर या सार्वजनिक स्थान पर लगने वाले मेले में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। । व्याख्याता कालूलाल मीणा ने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को खतरा है। व्याख्याता जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक पर रोक जरूरत है। कालूलाल मीणा, जगदीश चन्द्र शर्मा, अफजल मंसूरी, दिनेश पाटीदार, नासीर भाई सहित कई अध्यापकों ने शपथ ली।
सुनेल. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत कस्बे के राउमावि में बुधवार को प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ कवि अनिल कुमार जैन उपहार ने दिलाई। दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक हंसराज मीणा ने प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में २१६ संस्था प्रधानों ने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
Published on:
20 Feb 2020 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
