सारोलाकलां। उपतहसील
क्षेत्र के गांव ढाणी-शिवनगर राजकीय संस्कृत प्रवेशिका सैकण्डरी विद्यालय के
शिक्षकों की कमी और लंबे समय से जमे प्रधानाध्यापक के खिलाफ रोष जताते हुए सोमवार
सुबह करीब 7 बजे लोगों व छात्रों ने ताला जड़ दिया।
सूचना पर पहले सारोला
थानाप्रभारी लवकुमार तिवारी व उपखंड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार
रामावतार गौतम पहुंचे। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे उपखंड अधिकारी की समझाइश व एक
पखवाडे में काईवाई के आश्वासन के बाद छात्र व ग्रामीण माने।
स्कूल गेट पर ताला
जड़कर छात्र व लोगों की भीड़ लग गई। लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया। रायका समाज
जिलाध्यक्ष राजाराम रेबारी, देव कल्याण रेबारी समेत लोगों ने उपखंड अधिकारी को
विद्यालय में 5 अध्यापकों की कमी की जानकारी दी। इसके अलावा विद्यालय में तैनात
अध्यापक भी समय पर नहीं आते। यहां द्धितीय श्रेणी विषयाध्यापक नहीं है। छात्रों को
पूरा पोषाहार नहीं मिलता। यहां लंबे समय से जमे प्रधानाध्यापक को स्थानांतरित किया
जाए। इस पर उपखंड अधिकारी ने तत्काल संस्कृत संभागीय अधिकारी कोटा से मोबाइल पर
चर्चा कर मामले पर काईवाई करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस मामले
में उच्चधिकारी को लिखा जाएगा।
संस्कृत संभागीय अधिकारी सत्यनारायण दाधिच ने बताया
कि रिक्त पदो को भरने को लेकर सरकार को लिखा है। शिकायतों की जांच के लिए कोटा से
डीआई आभा को ढाणी भेजा जाएगा। जो एक दो दिन जांच कर रिर्पोट देंगी । इसे काईवाई के
लिए संयुक्त निदेशक को भेजा जाएगा।
ये पद खाली
स्कूल में 315 छात्र हैं।
इन्हें पढ़ाने के लिए द्वितीय श्रेणी के गणित,विज्ञान,अंग्रेजी,सामाजिक,संस्कृत व
हिन्दी के एक विषयाध्यापक नहीं है। जबकि तृतीय श्रेणी के 5 अध्यापक हैं।