
डग हत्याकांड के आरोपियों से वारदात स्थल तस्दीक करवाया
-तीन थानों के जाप्ते के साथ पहुंचे डग
झालावाड़ डग. डग कस्बे में शंभू सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त और उसके दोनों साथियों को मंगलवार सुबह पुलिस डग कस्बें में ले गई। तीनो से वारदात स्थल तस्दीक करवाया।
तीनों अभियुक्तों को हथकड़ी के साथ तीन थानों के पुलिस जाप्ते के साथ डग लेकर गई, जहां घटना स्थल की तस्दीक करवाकर बाजार में पुलिस ने पैदल परेड करवाई। इस दौरान तीनों अभियुक्त हाथ लंगड़ाते और कहारते हुए चल रहे थे। वे हाथ जोड़कर।अपने अपराध के लिए लोगों से माफी मांग रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को झालावाड़ से भवानीमंडी, सदर थाने के जाप्ते के साथ सीओ गंगधार जयप्रकाश अटल की मौजूदगी में डग लेकर गए, जहां घटना स्थल की तस्दीक के बाद वापस झालावाड़ ले आए। गौरतलब है कि मुख्य आरोपी सोहेल खान, उसके साथी फैजल व फारूख को झालावाड़ पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया था।
5 दिन के पुलिस रिमांड पर
तीनों अभियुक्त पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है, जिनसे घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभी पुलिस को घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद करना है। हथियार कहां से खरीदा गया था, इसके बाद भी पुलिस अनुसंधान कर रही है, वहीं आरोपियों को शरण देने वाले लोगों को बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी आरोपी जिस कार से फरार हुआ था, उसे भी जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आरोपियों ने किन-किन स्थानों पर फरारी काटी उन स्थानों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
तस्दीक करवाई-
डग कस्बे में अभी शांति है, पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात है। घटना में मुख्य अरोपी सहित दो अन्य से मंगलवार सुबह घटना स्थल की तस्दीक करवाई गई है। हथियार व आरोपी की कार बरामद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है,इस दौरान घटना के साक्ष्य जुटाने सहित अन्य अनुसंधान किया जा रहा है। घटना करने के पीछे क्या मोटिव था, इसके बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़।
Published on:
29 Apr 2025 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
