scriptबोर्ड परीक्षाओं में पहली बार लागू हुआ ड्रेस कोड,जिले में 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा | -सीसीटीवी से होगी निगरानी | Patrika News
झालावाड़

बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार लागू हुआ ड्रेस कोड,जिले में 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

– 6 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं

झालावाड़Feb 12, 2025 / 11:37 am

harisingh gurjar

झालावाड़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने आगामी 6 मार्च से शुरू होने जा रहीं 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए इस बार कई बड़े बदलाव किए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में पहली बार ड्रेस कोड लागू किया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी से निगरानी और वीडियोग्राफी की जाएगी। इस बार झालावाड़ जिले में 12 वीं में 15418 व 10 वीं में 20589 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले में कुल 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस बार परीक्षा देंगे।

डे्रस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा-

आरबीएसई ने इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य कर दिया है। सभी छात्रों को स्वयं के स्कूल की यूनिफॉर्म में आना होगा। हालांकि यदि कोई छात्र यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आता तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके लिए उसे कारण बताना होगा। इसके अलावा छात्रों को अपने प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। इसमें आधार कार्ड या स्कूल की आईडी मान्य होगी। परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला कलक्टर ने भी जिले में डग, चौमहला, मनोहरथाना जैसे दुरस्त स्थानों के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां पुख्ता व्यवस्थाएं रखने के निर्देश केंद्राधीक्षक को दिए गए है।

खराब छवि, तो नहीं मिलेगी जिम्मेदारी-

अबकी बार बोर्ड परीक्षा में खास बात यह भी रहेगी कि जिन अधिकारी,कर्मचारी या शिक्षकों की छवि खराब है, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी। आरबीएसई ने मूल्यांकन को गंभीर कार्य मानते हुए परीक्षा परिणाम सही समय पर घोषित किया जा सकेए इसको लेकर जिम्मेदारी तय की है। इसके तहत अच्छी छवि वालों को ही समन्वयक केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

छात्रों के अनुपात में वीक्षकों की तैनाती-

परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए केन्द्रों पर 25 छात्रों पर 1 वीक्षक, 26 से 50 छात्रों पर 2 वीक्षक, 51 से 75 छात्रों पर 3 वीक्षक और 76 से 100 छात्रों पर 4 वीक्षक तैनात किए जाएंगे।

सुरक्षा के लिए होगी सख्त निगरानी-

बोर्ड ने परीक्षा की पवित्रता और प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस बार पहले से अधिक सख्त प्रबंध किए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और उनकी रोजाना वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के तहत लॉकर से निकालने से लेकर परीक्षा केन्द्र पर खोलने तक वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। जिला स्तर पर उडनदस्तों की ओर से भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस प्रकार प्रत्येक मूवमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा।

फैक्ट फाइल

-12 वीं बोर्ड में परीक्षा देंगे- 15418

-10 वीं बोर्ड में परीक्षा देंगे-20589

– कुल परीक्षार्थी- 36007

– जिले में कुल परीक्षा केन्द्र-112

इनका कहना हैं…

इस बार10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में परीक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत परीक्षार्थी को अपने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर ही बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।कोई भी डमी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं कर पाएं, इसके लिए मूल प्रवेश पत्र का मिलान शाला दर्पण के डाटा से किया जाएगा। पूरा वेरिफिकेशन होने के बाद ही परीक्षा केन्द्र में अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार लागू हुआ ड्रेस कोड,जिले में 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो