झालावाड़ जिले के कई गांवों में पीने के पानी की समस्या
75 ग्रामीण व 25 शहरी क्षेत्र में रोज भेजे जा रहे टैंकर
झालावाड़. इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। धरती तवे सी तप रही है। आसमां से अंगारे बरस रहे हैं। ऐसे में शहरों व गांवों में जलसंकट भी सामने आने लगा है। कहीं हैंडपंप जवाब दे चुके हैं तो कहीं कुएं सूख गए हैं। ऐसे में जिले में कई गांवों व शहरों में टैंकरों से जलापूर्ति शुरू करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा समस्या मनोहरथाना व बकानी ब्लॉक में है।
जलदाय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार से टैंकरों से जलापूर्ति के लिए 84 लाख का बजट मिला है। इसमें 75 टैंकर गांवों व 25 शहरी क्षेत्र के लिए प्रतिदिन भेजने हैं। यह संख्या समस्या के अनुरूप कम ज्यादा भी हो सकती है। अधीक्षण अभियंता अरङ्क्षवद विजय ने बताया कि हर रोज ब्लॉक वाइज मांग हमें सुबह 9 बजे मिल जाती है।
ऐसे में टैंकरों से जलापूर्ति उसी अनुरूप की जा रही है। एक निश्चित संख्या नहीं हैं। जहां जिस तरह की जरूरत होती है, उसी के हिसाब से टैंकर भेजे जा रहे हैं। अगस्त तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।
ब्लॉक वाइज भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को मांग के अनुरूप तुरंत टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। विजय ने बताया कि बुधवार को झालावाड़ शहरी क्षेत्र में 9, अकलेरा में 9, झालरापाटन में 2, मनोहरथाना में 29, अकलेरा ग्रामीण में 18 तथा बकानी ब्लॉक में 31 टैंकर भेजे गए हैं।
मनोहरथाना : तीन पंचायतों में 29 टैंकर
मनोहरथाना उपखण्ड क्षेत्र में जलदाय विभाग के अनुसार लगभग 3 दर्जन गांवों में पेयजल संकट चल रहा है। उनमें से तीन ग्राम पंचायतों में 29 टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शेष गांवों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट तैयार कर हर घर नल योजना का कार्य चल रहा है।
कनिष्ठ अभियंता अजय ङ्क्षसह मीणा ने बताया कि मनोहर थाना उपखण्ड क्षेत्र में 34-35 गांवों में पेयजल संकट चल रहा है। उनमें ग्राम पंचायत खेरखेडा, बांसखेडी मेवातियान व बांसखेड़ा में 29 टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही हैं। जिसमे ग्राम पंचायत खेरखेडा में 12 गांवों व 3 मजरों में 15 टैंकर एवं बांसखेड़ा व बांसखेडी मेवातियान पंचायतों में 14 टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
शहर में यहां ज्यादा परेशानी
झालावाड़ शहर में जलापूर्ति की समस्या कालीदास कॉलोनी में हो रही है। यहां पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है और जो मिल रहा है वो भी गंदा बदबूदार आ रहा है। जिसे नहाने में भी काम नहीं लिया जा रहा है। वहीं इमली चौक, जुआरी मोहल्ला, भीमसेन जी का हवेली, हबीब नगर, चौबदार जी की गली, चंदा महाराज की पुलिया के आसपास, रैगर मोहल्ला, मोटर गैराज, पीलखाना, साईंनाथपुरम, हाउङ्क्षसग बोर्ड कॉलोनी व मंगलपुरा में समस्या बनी हुई है। इन मोहल्ला में कम दबाव से पानी आ रहा है। वहीं पहले जहां घंटे तक जलापूर्ति होती थी वहां अब आधा घंटा ही हो रही है।