चंद्रभागा कार्तिक मेला 23 से, दुकानों के भूखंडों की नीलामी 18 से 22 तक
जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेला 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर टी.ए बंसोड़ ने बताया कि मेले के लिए 22 नवंबर को चौकियों की स्थापना की जाएंगी। 23 नवंबर को सुबह 9:30 बजे मेला प्रांगण में स्थित रंगमंच पर झंडा रोहण और भूमि पूजन के साथ मेले का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
2 दिसंबर को मेला का समापन
27 व 28 नवंबर को पशु प्रतियोगिताएं होगी। 26 से 28 नवंबर तक पर्यटन विभाग के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 26 नवंबर से मेले में आने वाले पशुओं की सफेद चिट्ठी जारी की जाएगी। 28 नवंबर को पारितोषिक वितरण एवं रवनना पर्ची जारी की जाएगी। 2 दिसंबर को मेला का समापन होगा। इस दौरान 18 से 22 नवंबर तक मेले में दुकानों और मनोरंजन के साधनों के लिए जिला भूखंडों की नीलामी होगी। इसमें 18 नवंबर सुबह 10 से 19 नवंबर सुबह 11 बजे तक कोट, कपड़ा बाजार, मनोरंजन के साधन भूखंड आवंटन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और 19 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से नीलामी समाप्त होने तक नीलामी प्रक्रिया जारी रहेगी।
मिलेगी सभी सुविधाएं
20 नवंबर सुबह 10 बजे से 21 नवंबर सुबह 11 बजे तक मनिहारी, चूड़ी, खादी भंडार, मेन बाजार मैं दुकानों के भूखंडों के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और 21 नवंबर दोपहर 12:30 बजे से इनकी नीलामी शुरू की जाएगी। 22 नवंबर सुबह 10 से 11 बजे तक हलवाई, लोहा, कसेरा, टेंट हाउस व अन्य दुकानों के लिए भूखंड आवंटन के आवेदन प्राप्त कर दोपहर 12:30 बजे से इनकी नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संयुक्त निदेशक ने बताया कि मेले में पुलिस, रोशनी, पानी व चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।