झालावाड़

Jhalawar Police…उदयपुर की ब्लैकलिस्टेड फर्म के नाम पर बना रहे थे नकली खाद

1201 कट्टे नकली खाद के पकड़े

2 min read
Jhalawar Police...उदयपुर की ब्लैकलिस्टेड फर्म के नाम पर बना रहे थे नकली खाद

झालावाड़, भवानीमंडी । झालावाड़ पुलिस ने मिश्रोली थाना क्षेत्र के एक गांव में नकली खाद बनाने का कारखाना पकड़ा है। कारखाने से नकली खाद के एक हजार कट्टे जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि रविवार रात को मिश्रोली-भवानीमंडी मार्ग पर एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे खाद भरा हुआ था। जिस पर खाद के नकली होने का संदेह होने पर कृषि विभाग को खाद की जांच को लेकर सूचना दे दी गई। सोमवार को कृषि विभाग की टीम से खाद की जांच की गई। जिसमें नकली खाद होना पाया गया। यह खाद थर्मल की राख और कोटा स्टोन की स्लरी से बनाया जा रहा था। पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने देवरिया गांव में नकली खाद का कारखाना पकड़ा। पुलिस न मौके से ट्रक समेत कारखाने में पड़े एक हजार खाद के कट्टे, 3 ट्रक, 1 जेसीबी, हवाई जहाज छाप सिंगल सुपर फॉस्फेट के नाम के खाली बेग को जब्त किए गए। यह खाद राजस्थान और मध्यप्रदेश में डीएपी के नाम से बेचा जा रहा था। नकली खाद उदयपुर की 2018 से बंद हो चुकी फर्म द्वारा बनाया जा रहा है। जिस जमीन पर कारखाना चल रहा है वह मध्यप्रदेश के निवासी है। पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि 3 ट्रक चालकों एवं 2 मजदूरों की गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के उजागरिया गांव निवासी जसवंत सिंह पुत्र रण सिंह,गरोठ थाना क्षेत्र के निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, गरोठ थाना क्षेत्र के जोडया निवासी गणपत पुुत्र बद्रीलाल, गरोठ थाना क्षेत्र के जगदीश पुत्र पन्नालाल पाटीदार एवं मिश्रोली थाना क्षेत्र के आंखखेड़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया राजस्व विभाग के वारी लक्ष्मीनारायण को मौके पर बुलाकर कारखाने की जमीन की जानकारी ली तो सामने आया कि कारखाने की जमीन मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी आस्था पत्नी प्रिंस गर्ग, पिपलिया निवासी ममता पत्नी सुभाष गर्ग एवं सुभाष पुत्र सुरजमल के बीच 1/3 सालसर पोस केम्प प्रा. लि. के नाम से है। सभी मध्यप्रदेश के निवासी है। जबकि कारखाना राजस्थान के झालावाड़ जिले के देवरियां में संचालित हो रहा था। जहां नकली खाद तैयार करवाया जा रहा था। जिसकी बिक्री मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ, शामगढ, पिपलिया मंडी, सुवासरा, सीतामऊ आदि शहरों में बड़े स्केल किया जा रहा है। वही भवानीमंडी उपखण्ड की इक्का-दुक्का दुकानों पर भी नकली खाद कुछ समय पूर्व ही प्रचलन में आया था।

Published on:
15 Nov 2021 08:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर