19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalawar Crime News….जान से मारने का षडयंत्र रचते चार आरोपी गिरफ्तार

तीन देसी कट्टे, चार कारतूस, धारदार छुरा और मिर्च पाउडर बरामद

2 min read
Google source verification
Jhalawar Crime News....जान से मारने का षडयंत्र रचते चार आरोपी गिरफ्तार

Jhalawar Crime News....जान से मारने का षडयंत्र रचते चार आरोपी गिरफ्तार

झालरापाटन. सागर कुरैशी के भाई ईशु उर्फ बुरहान को जेल से न्यायालय में पेश करने के लिए लाते समय जान से मारने का षडयंत्र बनाते पुलिस ने चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि सागर कुरैशी और रवि हरिजन गैंग के बीच रंजिश है। पिछले दिनों सागर पर रवि ने चार पांच साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था, इसका बदला लेने के लिए सागर ने भाइयों और आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ मिलकर रवि के नजदीकी दोस्त व गैंग के सक्रिय सदस्य कृष्णा हरिजन पर जानलेवा हमला किया था, हमले में आई चोटों से कृष्णा की उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई थी। पुलिस में इन दोनों घटनाओं के झालरापाटन और झालावाड़ कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से जेल भेज दिया। सागर का भाई ईशु भी इसी प्रकरण में जिला कारागृह बूंदी में निरुद्ध है, सोमवार को झालरापाटन न्यायालय में पेशी थी, हाजिर करने के लिए बूंदी से पुलिस चलानी गार्ड उसे लेकर आई थी। इस दौरान ईशु पर हरिजन गैंग द्वारा हमले की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, आईपीएस अमित बुडानिया, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, जिला स्पेशल टीम के दिनेश राठौर की अगुवाई में टीम बनाई। विज्ञान पार्क के पास कस्बे के कोली मोहल्ला निवासी अजय उर्फ अज्जू पंजाबी, झालावाड़ खंड्या कॉलोनी निवासी अक्षय स्वामी, भैरूपुरा बस्ती निवासी राजा उर्फ राजा रैगर, झालावाड़ बस स्टैंड हरिजन बस्ती निवासी रामु उर्फ रामदास हरिजन को गिरफ्तार कर तीन देसी कट्टे, चार कारतूस, धारदार छुरा और मिर्च पाउडर बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने राहुल, रोहित और अर्जुन को न्यायालय परिसर में ईशु की रेकी के लिए भेजा और वे चारों हमला करने के लिए विज्ञान पार्क के पास खड़े हो गए। जैसे ही पुलिस गार्ड ईशु को न्यायालय परिसर से लेकर रवाना होती, रेकी करने साथी इसकी हमें सूचना देते और हम पुलिस गार्ड की आंखों में मिर्च डालकर ईशु की हत्या कर देते। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर थाना के उपनिरीक्षक राधा किशन, मोहन चंद्र, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, मदन मोहन, भरत लाल, विष्णु, साइबर प्रभारी रवि सेन, जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा, संदीप सोमरा, रवि सिंह, अमराराम, संदीप कुमार, छीतर लाल, भरत की विशेष भूमिका रही।