एक सप्ताह से ज्यादा हो गय समय-
शहर के संजय कॉलोन में एक सप्ताह से अधिक समय से नलों में गंदा पानी आ रहा है। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए कैंपर मंगवाने पड़ रहे हैं। वहीं कई गरीब लोग पीने का पानी इधर-उधर से ट्यूबवेल से पानी लेकर आ रहे हैं। शहर के संजय कॉलेनी, पीलखाना, राडी के बालाजी रोड, हबीब नगर, धौंकड़े के बालाजी, बड़ा बाजार, मोटर गैराज आदि क्षेत्रों में गंदा पानी आ रहा है।
इसलिए आ रहा गंदा व बदबूदार पानी-
शहर में कई अवैध नल कनेक्शन हो रहे हैं, जिनके गड्डों में रीसकर पानी जा रहा है, जो नल आने के साथ ही पानी में मिल जाता है। वहीं कालीसिंध नदी में सीरवेज का पानी मिल रहा है। कई दिनों से नदी में पानी भरा होने वो काला पड़ गया है। वो ही पानी शहर में पेयजल सप्लाई में आ रहा है। हालांकि उस पानी को जलदाय विभाग द्वारा ब्लिचिंग पाउडर व एलम आदि डालकर साफ किया जा रहा है। फिर भी उसमें बदबू आ रही है।
कैसे पीएं साहब-
01.नलों में कई दिनों से बदबूदार पानी आ रहा है। पानी बिलकुल पीला आ रहा है, जिसे पी भी नहीं सकते हैं। अगर ऐसा ही पानी पिया तो लोग बीमार हो जाएंगे।
शंकर लाल सेन, संजय कॉलोनी,झालावाड़।
02.संजय कॉलोनी में कई दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है।बदबूदार पानी होने से उसे पी भी नहीं सकते हैं। पानी भी पीला आ रहा है।
बबली कश्यप, संजय कॉलोनी, झालावाड़।
03.नलों में पीला पानी आ रहा है। इसलिए कैंपर मंगवाकर पानी पी रहे हैं। ऐसा ही पानी आया तो लोग बीमार हो जाएंगे। रतनलाल, संजय कॉलोनी, झालावाड़।
चेक करवाते हैं-
आज तो शाम को कहीं गंदा पानी नहीं आया। संजय कॉलोनी के लोग बोतल में पानी लेकर आए थे, वो हरा था, सुबह मैं स्वयं चेक करूंगी कैसे आ रहा। किसी का नेल लीकेज होगा।
भावना मेहरा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, झालावाड़।