19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोख में ही बेटियों का कत्ल करवाओगे तो बेटे के लिए बहू की जगह क्या रोबोट लाओगे

राधेश्याम मंदिर बगीची में आयोजित व्यापार महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह और हास्य कवि सम्मेलन

2 min read
Google source verification

यदि कोख में ही बेटियों का कत्ल करवाओगे, तो बेटे के लिए बहू की जगह क्या रोबोट लाओगे। ये बात भवानीमंडी नगर के राधेश्याम मंदिर बगीची में आयोजित व्यापार महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन के दौरान ऋषभदेव से आए कवि बलवंत बल्लू ने कही। कवि सम्मेलन कि शुरूआत डग विधायक कालूराम मेघवाल, एसडीएम श्रद्धा, डिप्टी प्रेम कुमार चौधरी, सीआई रमेश मीणा, महासंघ के संरक्षक डॉ. जेके अरोड़ा, प्रधान सुल्तान सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील दीक्षित, महासंघ संस्थापक अध्यक्ष राजेश नाहर व नरेश माधवानी ने दीप प्रज्जवल करके विधिवत शुरुआत की गई।

यदि कोख में ही बेटियों का कत्ल करवाओगे, तो बेटे के लिए बहू की जगह क्या रोबोट लाओगे। ये बात भवानीमंडी नगर के राधेश्याम मंदिर बगीची में आयोजित व्यापार महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन के दौरान ऋषभदेव से आए कवि बलवंत बल्लू ने कही। कवि सम्मेलन कि शुरूआत डग विधायक कालूराम मेघवाल, एसडीएम श्रद्धा, डिप्टी प्रेम कुमार चौधरी, सीआई रमेश मीणा, महासंघ के संरक्षक डॉ. जेके अरोड़ा, प्रधान सुल्तान सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील दीक्षित, महासंघ संस्थापक अध्यक्ष राजेश नाहर व नरेश माधवानी ने दीप प्रज्जवल करके विधिवत शुरुआत की गई।

आलोट के कवि नंदकिशोर अकेला ने दुबले व्यक्ति के फायदे व नुकसान चुटीले व्यंग्य के माध्यम से बताएं और अंत में होली आई रे गीत सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यूपी के इटावा टीवी कलाकार कवि गौरव चौहान राम मंदिर, कौमी एकता, राजनीति व देशभक्ति की रचनाएं सुनाई। मोड़क के कवि गिरिराज आमेठा ने हाड़ोती अंदाज में हास्य के पटाखे छोड़े साथ ही छोटी लाड़ी होने के फायदे अपने हास्य गीत सुन सुन रे मारा यार, मनै छोटी मिली छै नार सुना कर श्रोताओं की तालियां बटोरी।

जयपुर के कवि अशोक चारण ने राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक व पाकिस्तान पर अपनी श्रेष्ठ रचनाएं सुना कर पूरे सदन को तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजायमान कर दिया उन्होंने पाकिस्तान पर सौ सवालों का एक ही जवाब होगा, वक्त पर लाजवाब कर दिया जाएगा। रोज नारेबाजियों के पक्षधर नहीं हम, वक्त पर इंकलाब कर दिया जाएगा। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे कोटा के कवि डॉ. आदित्य जैन ने कविता सुनाई कि हमारे वीरों के वीर हमारे प्यारे रघुवीर है। साथ ही हास्य कविताएं सुनाई। गई। संचालन प्रकाश गुप्ता सीए व अरूण गर्ग ने किया। सभी अतिथियों व कविगणों का व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी ने आभार व्यक्त किया।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग