scriptनियमितता के साथ करें पढ़ाई तो अंतिम समय में नहीं होगी दिक्कत | -पढ़ाई के साथ-साथ एंजोई भी जरुरी | Patrika News
झालावाड़

नियमितता के साथ करें पढ़ाई तो अंतिम समय में नहीं होगी दिक्कत

-पढ़ाई के साथ-साथ एंजोई भी जरुरी झालावाड़.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। वहीं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर इन दिनों परीक्षार्थी पढ़ाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं।राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं करीब एक माह चलेंगी। संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों […]

झालावाड़Feb 11, 2025 / 08:44 pm

harisingh gurjar

-पढ़ाई के साथ-साथ एंजोई भी जरुरी

झालावाड़.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। वहीं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर इन दिनों परीक्षार्थी पढ़ाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं।राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं करीब एक माह चलेंगी। संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाकर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है। प्रदेश भर में 6187 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम होंगे। इधर परीक्षा का जैसे-जैसे समय निकट आ रहा है। परीक्षार्थियों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर मिशन एग्जाम के तहत कुछ विद्यार्थियों से बात की तो उन्होंने तनाव मुक्त रहने व अच्छे अंक लगाने के कई तरीके बताए।

पढ़ाई के साथ एंजोई भी जरूरी-

01.मैंने पिछले साल 12वीं गणित संकाय से साथ पास की की है। मैंने जेईई के साथ ही 12 वीं पढ़ाई की थी। मैंने प्रतिदिन 2-3 घंटे नियमित पढ़ता था। परीक्षा के दिनों में जरूर समय बढ़ा दिया था। तनाव मुक्त रहने के लिए दोस्ती के साथ डिस्कस करता था। बोर्ड में ऐसा कोई मुश्किल नहीं होता था। एकाग्रता के साथ पढ़े तो कोई दिक्कत नहीं होती है।

अविनाश चौधरी (12वीं ) 95.80 फीसदी।

02.झालावाड़ मैंने 10 वीं की तैयारी 9 वीं के पेपर होते ही शुरू कर दी थी। पूरे साल नार्मल रूप से 5-6 घंटे पढ़ाई की। मैं पूरा सेलेबस कवर करके चलती थी। परीक्षा के समय 10 घंटे तक पढ़ाई हो जाती थी। मैं प्रतिदिन पिछले सालों के तीन पेपर जरूर सोल्व करती थी। इससे मुझे बहुत मदद मिली।अभी में नीट की तैयारी कर रही हूं। नियमित रूप से शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करों तो कोई दिक्कत नहीं आती है।

रीदा खान, कक्षा 10 वीं 97.8 प्रतिशत

Hindi News / Jhalawar / नियमितता के साथ करें पढ़ाई तो अंतिम समय में नहीं होगी दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो