17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalawar News गांव में विकास करवाना है तो बनाए व्हाट्सएप ग्रुप

  -जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

2 min read
Google source verification
If you want to develop in the village, then create a WhatsApp group

गांव में विकास करवाना है तो बनाए व्हाट्सएप ग्रुप


झालावाड़.राज्य सरकार की योजनाओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने एवं जल जीवन मिशन के तहत निर्मित होने वाली पानी की टंकियों की भूमि के प्रस्ताव तैयार करने तथा ब्लॉक स्तर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम निर्माण के लिए निर्धारित भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार भिजवाने के संबंध में जिला कलक्टर डॉ.भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विडियों कान्फे्रन्सिंग का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्मित की जाने वाली पानी की टंकियों के लिए आबादी क्षेत्र में ही भूमि चिन्हित की जाए। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में भूिम उपलब्ध नहीं होने पर सिवाचक भूमि के प्रस्ताव पुख्ता दस्तावेजों के साथ भिजवाए जाएं। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि चिन्हित ढीले व झूलते तारों की सूची के अनुसार उन्हें विद्युत विभाग के माध्यम से टाइट करवाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सम्पर्क पोर्टल पर आमजन से संबंधित दर्ज होने वाली शिकायतों को अधिकारी स्वयं अपने स्तर से देखें और उसका उचित निस्तारण करें। साथ ही साप्ताहिक मॉनिटरिंग भी करना सुनिश्चित करें।


दो दिन में बनाए ग्रुप-
अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने मुख्यमंत्री की वर्ष 2022-23 बजट घोषणा के अनुसरण में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार.प्रसार प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर तक सोशल मीडिया के माध्यम से करवाने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों के वार्ड स्तर पर वाट्सएप ग्रुप आगामी दो दिवस में बनाने के निर्देश विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को प्रदान किए। जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमन्त सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को अधिकाधिक आमजन तक पहुंचाने के लिए फेसबुक पेज, ट्वीटर, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर जनोपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वीसी के दौरान ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।