10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

झालावाड़

घटते जा रहे हैं राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम

- जिले में शाला दर्पण पोर्टल पर नहीं हो रहा डाटा अपलोड -बेस लाइन आंकलन का पूरा डेटा अपलोड नहीं

Google source verification

झालावाड़.स्कूली विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान शुरु किया था। लेकिन प्रदेश में इसके प्रति संस्थाप्रधानों की रुचि नहीं होने से अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है। अभियान के तहत विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए उन्हे तीन विशेष विषयों को पढऩे के प्रति रुचि पैदा करने तथा लर्निंग गैप को कम करने के लिए ये कार्यक्रम शुरु किया था। इसकी सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इसे निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया। लेकिन अब हालात यह है कि संस्था प्रधानों की लापरवाही के चलते विद्यार्थियों का डाटा ही अपलोड नहीं हो पा रहा है। दरअसल, विद्यार्थियों का बेसलाइन आंकलन शाला दर्पण पर अपलोड ही नहीं किया जा रहा है। अंतिम तिथि भी निकल गई है, बावजूद इसके संस्थाप्रधान गंभीर नहीं हो रहे हैं।

प्रदेश में हालात कमजोर, जिले में राहत-

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम में अब तक किए गए बेसलाइन आंकलन के तहत पूरे प्रदेश से मात्र 15 फीसदी ही विद्यार्थियों का डाटा शाला दर्पण पर अपलोड हो पाया है। हालांकि झालावाड़ जिले में दोनों ग्रुप में ये आंकड़ा 93 फीसदी से अधिक है।

क्या है बढ़ते कदम कार्यक्रम-

कोविडकाल में स्कूल बंद होने से शिक्षण कार्य प्रभावित होने लगा था, निजी स्कूलों नेे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया था, लेकिन सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए समस्या थी। उनके पढ़ाई में कमजोर होने तथा उनमें लर्निंग गैप बढऩे लगा था। कोरोना काल खत्म होने के बाद इस अंतर को कम करने के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम शुरु किया गया। इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा भी पहुंचा और विद्यार्थियों के लर्निंग गैप का अंतर भी घटने लगा। इन विषयों का करना होता है डाटा अपलोड- राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत गणित, अंग्र्रेजी तथा हिन्दी विषयों का बेसलाइन आंकलन होता है। जिसमें कक्षा तीन से आठ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ये कार्यक्रम चलाया गया है।लेकिन प्रदेश में अब तक कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के बेसलाइन डाटा अपलोड नहीं हुए है। डाटा अपलोड की स्थिति- प्रदेश में हिन्दी विषय में18.32, अंग्रेजी में 16.78, गणित में 17.12 फीसदी ही डाटा अपलोड हो पाया है, जबकि झालावाड़ जिले में राहत की बात है कि पांचवी तक 93 तथा आठवीं तक 93.03 फीसदी डाटा अपलोड किया जा चुका है।

फैक्ट फाइल- बढ़ते कदम –

प्रदेशमें बेस लाइन डाटा 23 अगस्त तक अपलोड करना था

– झालावाड़ में कुल स्कूल 1654

– जिले में कक्षा 3 से 5वीं तक 55698 विद्यार्थी, अभी 52279 का ही डाटा अपलोड हुआ

– जिले में कक्षा 6 से 8वीं तक 56657 विद्यार्थी अभी तक 52710 का ही डाटा अपलोड हो पाया अभी करवा रहे बच्चों से काम- शाला दर्पण पोर्ट से वर्कशीट डाउनलोड करप्रदेशभर में विद्यार्थियों को वितरित की गई है, अब ये वर्कशीट बच्चों से हल करवाकर फिर से शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना है, हालांकि इसकी अंतिम तिथि 23 अगस्त थी। अभी शीट अपलोड हो रही है, विभाग से डेट बढऩे की उम्मीद है।

जल्द अपलोड करवाएंगे-

जिले में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जल्द शत-प्रतिशत डाटा अपलोड करवाया जाएगा। शिक्षा में बढ़ते कदम का डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड होता है, कुछ जगह नेटवर्क आदि की तकनीकी दिक्कत हो सकती है, जल्द अपलोड करवाएंगे। सत्येन्द्रपाल शर्मा, सहायक निदेशक, सीडीईओ कार्यालय,झालावाड़।