झालावाड़Published: Sep 26, 2023 10:59:14 am
jagdish paraliya
ब्लड बैंक में बिना एलाइजा टेस्ट के ब्लड चढाने का मामला
झालावाड़. मेडिकल काॅलेज झालावाड के ब्लड बैंक में बिना एलाइजा टेस्ट के ब्लड चढाने के मामले को लेकर जांच कमेटियां बनाई जा रही है लेकिन परिणाम अभी तक सामने नहीं आ रहे।
इस मामले में पहली बार हुई जांच में कई प्रकार की खामियां रह गई। जब मामला सामने आया तो फिर उसके बाद दूसरी जांच कमेटी बनाकर जांच कराई गई लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद यह मामला जयपुर राजभवन तक पहुंचा तो वहां से जांच के लिए लिखा गया। इसके बाद फिर जांच कमेटी बनाई जो जांच कर रही है। अब जांच पूरी होने और रिपोर्ट तैयार किए जाने की संभावना है।
यह मामला रक्त की जांच किए बिना रोगियों को चढाने के गंभीर लापरवाही के साथ ही आर्थिक अनियमितता का भी है। लेकिन मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक ने यह जांच तीन चिकित्सकों की कमेटी बनाकर करवा ली। पुरानी जांच के दौरान भी सवाल उठाए गए थे कि आर्थिक अनियमितता के मामले की जांच चिकित्सक कैसे कर सकते हैं। जांच टीम में एक लोखाधिकारी का होना अनिवार्य था लेकिन डाॅ. शिव भगवान ने दूसरी जांच भी अपने आसपास के ही तीन चिकित्सकों की टीम बनाकर करवा ली जिसकी सत्यता रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगी।