31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना टेंंडर ट्रैक्टर खरीद की जांच कागजों में अटकी, अधिकारी कर रहे टालमटोल

नियमों का भी पालन नहीं किया गया

2 min read
Google source verification

झालावाड़। जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जमकर गड़बड़झाला चल रहा है। जिले की दस ग्राम सेवा सहकारी समितियों में दस ट्रैक्टर की खरीद में भारी अनियमितता के मामले की जांच कागजों में ही चल रही है। इस मामले में अधिकारी टालमटोल वाला रवैया अपना रहे है। राजस्थान पत्रिका ने गड़बड़झाले को लेकर गत 8 मई के अंक में 'ट्रैक्टर का एक जैसा मॉडल और पावर, फि र भी दरों में भारी अंतर, खरीद पर उठे सवाल' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सहकारिता विभाग में हड़कंपमच गया। सहकारिता विभाग ने इस मामले में संबधित अधिकारियों को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। वहीं जिला कलक्टर ने भी तीन सदस्य समिति का गठन किया था। तीन सदस्यीय समिति ने जांच कर ली है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट कागजों से बाहर नहीं आई है, वहीं सहकारिता विभाग के स्तर पर अभी जांच ही चल रही है।

इस तरह किया नियमों को दरकिनार

सहकारिता विभाग में एक लाख से अधिक की खरीद के लिए टेंडर को पोर्टल पर अपलोड किया जाना होता है। एक से अधिक फ र्म से टेंडर लिए जाने का प्रावधान हैं। लेकिन यहां उन नियमों का भी पालन नहीं किया गया। पांच लाख तक की खरीद में तीन निविदाताओं से कोटेशन लेकर सबसे कम रेट जिसकी हो, उससे ही सामान खरीदने का नियम है लेकिन इसको भी दरकिनार कर काम किया गया। 10 लाख का सामान खरीदने के लिए एक समाचार पत्र में इसकी सूचना देना थी, वह भी नहीं दी गई। इस तरह से पूरी खरीद में राजस्थान लोक उपायन में पारदर्शिता नियम 2013 के निमयों का उल्लंघन कर सहकारी समितियों के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। खरीद प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में खरीद प्रक्रिया में लेखा एवं वित्त नियमों का घोर उल्लंघन किया गया है।

ये था मामला-

जिले की दस ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियमों से परे जाकर दस ग्राम सेवा सहकारी समितियों में टै्रक्टर खरीदे गए थे। जो एक ही फर्म से बिना टेंडर किए ही खरीदे गए है।

ये पिछले साल का मामला है-

ये पिछले साल का मामला है। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ट्रैक्टर की खरीद हुई थी। इसकी जांच डीआर साहब कर रहे हैं।

ओ.पी. जैन, एमडी सहकारी समितियां

इंस्पेक्टर कर रहे-

मेरे बेटे की शादी थी, इसलिए मैं छुट्टी पर चला गया था। इसकी जांच इंस्पेक्टर कर रहे हैं। उनसे पूछ लो।

राम अवतार मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां

अभी जांच चल रही-

ट्रैक्टर खरीद की जांच के निर्देश विभाग से आए थे। ओवर रेट का मामला है। इसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई।

क्षैतिज सेठिया, निरीक्षक सहकारी समितियां


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग