scriptदंपती की मौत पर गुस्साए ग्रामीण, शव रख जाम लगाया,11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत का मामला | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

दंपती की मौत पर गुस्साए ग्रामीण, शव रख जाम लगाया,11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत का मामला

Villagers angry over the death of the couple, kept the dead body and blocked the road, case of death of husband and wife due to getting hit by 11 KV power line

झालावाड़May 14, 2024 / 12:11 pm

jagdish paraliya

  • मनोहरथाना. झालावाड़ जिले के मनोहरथाना उपखंड के जावर थाना क्षेत्र के गांव बट्टूखेड़ी में रविवार देर शाम को खेत पर गोबर खाद खाली करते समय ट्रैक्टर की ट्रॉली 11 केवी विद्युत लाइन से छू गई। इससे करंट लगने से दंपती की मौके पर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे शव रख मनोहर थाना-बारां मार्ग पर मोतीपुरा के समीप 3 घंटे जाम लगा दिया। ग्रामीण व परिजन बट्टूखेड़ी व मोतीपुरा के समीप विद्युत लाइनों को ऊंची करने व मृतक के आश्रितों व परिजनों को उचित मुआवजा की मांग करने लगे।
मनोहरथाना.झालावाड़ जिले के मनोहरथाना उपखंड के जावर थाना क्षेत्र के गांव बट्टूखेड़ी में रविवार देर शाम को खेत पर गोबर खाद खाली करते समय ट्रैक्टर की ट्रॉली 11 केवी विद्युत लाइन से छू गई। इससे करंट लगने से दंपती की मौके पर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे शव रख मनोहर थाना-बारां मार्ग पर मोतीपुरा के समीप 3 घंटे जाम लगा दिया। ग्रामीण व परिजन बट्टूखेड़ी व मोतीपुरा के समीप विद्युत लाइनों को ऊंची करने व मृतक के आश्रितों व परिजनों को उचित मुआवजा की मांग करने लगे।
सूचना पर मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिह, तहसीलदार मोहनलाल पंकज, विद्युत निगम के सहायक अभियंता मन्नालाल मीणा व जावर थाने से जाप्ता पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों द्वारा मृतक दंपती के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ व उचित मुआवजा दिलाने व विद्युत् लाइनों को ऊंचा करने के आश्वासन के बाद करीब दस बजे जाम खोला । इसके बाद विधायक सहित विद्युत निगम के अधिकारी बट्टू खेडी घटना स्थल पहुंचे जायजा लिया।
गौरतलब है कि रविवार देर शाम मृतक के भतीजे धनरूपलोधा ने थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया कि उसके काका दुलीचंद लोधा व काकी मांगी बाई ट्रैक्टर-ट्रॉली में गोबर खाद भरकर खेत पर गए थे। खाद खाली करते समय ट्रॉली ऊपर की तो वह 11 केवी विद्युत लाइन से टकरा गई। करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया।
मृतक दंपती के आश्रितों व परिजनों को सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सहायता कोष, चिरंजीवी योजना, कृषक मित्र, पालनहार योजना आदि सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं विद्युत निगम के अधिकारियों से बात कर सभी लाइनों को ऊंची कर दुरुस्त करवाया जाएगा।
  • मोहनलाल पंकज, तहसीलदार, मनोहरथाना

Hindi News/ Jhalawar / दंपती की मौत पर गुस्साए ग्रामीण, शव रख जाम लगाया,11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो