झालावाड़

राजस्थान के इस जिले में अचानक बदला मौसम, तूफानी बारिश ने बरसाया कहर

Jhalawar Weather : झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात और रविवार शाम को तूफानी बारिश ने कहर बरसाया। तेज रफ्तार से चली आंधी और मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए।

2 min read

झालावाड़। झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात और रविवार शाम को तूफानी बारिश ने कहर बरसाया। तेज रफ्तार से चली आंधी और मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई कच्चे मकानों की छत और दीवारें ढह गई। पेड़ के नीचे दबने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

झालावाड़ शहर, झालरापाटन, खानपुर, भवानीमंडी, पचपहाड़ क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। तेज आंधी से इन इलाकों में सैकड़ों पेड़ नीचे गिर गए। कई जगह विद्युत पोल धराशायी हो गए, जिससे घंटों बिजली गायब रही। रविवार को दिनभर तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को चार बजे झालावाड़ शहर समेत कई इलाकों में मौसम ने पलटा खाया।

अचानक आसमान में काले बादल उमड़ पड़े। तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। तेज हवा के कारण शहर में सड़क पर कई पेड़ गिर गए। कई दुकानों के छप्पर और तिरपाल उड़ गए। अस्पताल और कॉलेज के सामने लगे होर्डिंग्स के फ्लैक्स फट गए। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ दूरी पर भी दिखाई नहीं दे रहा था।

Published on:
18 May 2025 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर