
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय, कहावत रविवार को सड़क दुर्घटना के दौरान चरितार्थ हो गई।
यहां रविवार अल सुबह ६.३० बजे मेगा हाइवे पर काली तलाई हनुमान मंदिर के सामने श्वान को बचाने के प्रयास से तेज गति से आ रही स्कार्पिया पलट गई।
कार पिचकने के बाद भी इसमें सवार ७ यात्रियों में से एक को भी चोट नहीं आई। यात्रियों ने भगवान का शुक्रिया अदा कर सामने स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की। कार सवार उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला निवासी शौभराम वर्मा ने बताया कि वे उत्तरप्रदेश से मुम्बई जा रहे थे, तभी खानपुर में कालीतलाई हनुमान मंदिर के सामने श्वान को बचाने प्रयास में कार दो पलटी खा गई।
इसके बावजूद किसी को चोटें नहीं आई। कार में उनके अलावा मुन्नालाल साहनी, रामसवारे शर्मा, महिला और ३ बच्चों सहित ७ जने सवार थे। दुर्घटना के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
बाद में लोगों की मदद से कार को सीधाकर थाने में खड़ा कराया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कार चालक द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं कराया।
Published on:
14 May 2017 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
