29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

kidnapping cases in jhalawar : दामाद ने किया सास-ससुर व दो सालों का अपहरण, छुड़ाने गई पुलिस पर पथराव

झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला

Google source verification

आठ थानों के जाप्ते ने दी दबिश, सभी को छुड़ाया, आरोपी फरार
झालावाड़. मनोहरथाना. जिले जावर थाना क्षेत्र के खानपुरिया व सेमलाबेह गांव में बुधवार को नाता प्रथा की राशि को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दामाद ने सास-ससुर व दो सालों का अपहरण कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपी व ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। ऐसे में उस समय तो पुलिस को लौटना पड़ा लेकिन बाद में आठ थानों का जाप्ता पहुंचा और सभी अपहृतों को छुड़ा लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी जंगल में भाग निकले।

थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि अपहृत किशोर की भाभी ललिता बाई ने रिपोर्ट दी थी। उसमें बताया कि जावर थाना क्षेत्र के खानपुरिया की पुलिया पर 29 मई को सुनील भील उसकी भाभी के साथ बाइक पर आ रहा था। तभी रास्ते में रोक कर सेमला बेह निवासी रामनिवास भील, रुस्तम भील व अन्य व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया और बुधवार को सुबह आरोपियों के कब्जे से अपहृत किशोर को छुड़ाने पहुंची लेकिन यहां पुलिस टीम पर आरोपियों व ग्रामीणों ने पथराव की दिया। उसके बाद पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली कि अपहरण कर्ताओं ने पथराव के बाद खानपुरिया निवासी प्रेम सिंह, उसकी पत्नी ललता बाई व उसके पुत्र दीपक का भी अपहरण कर लिया है। प्रेम सिंह व ललिता रामनिवास के सास-ससुर हैं और दीपक उसका ***** व सुनील चचेरा ***** है।

इसके बाद बुधवार दोपहर में पुलिस ने दुबारा अकलेरा पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चंद व मनोहरथाना पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल चांवला सहित अकलेरा, मनोहर थाना, कामखेड़ा, दांगी पुरा, जावर, भालता, घाटोली, सारोला थानों की पुलिस ने दबिश दी। जिसमें आरोपी अपने घरों से भाग निकले। वहीं चारों अपहृतों सुनील, प्रेम सिंह, ललता बाई व दीपक को पुलिस ने एक खाल नाले से दस्तयाब किया। उसके बाद पुलिस आरोपियों को जंगलों में तलाश में जुटी रही।

थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नाबालिग को छुड़ानेे व अपहरणकर्ताओं को पकडऩे के लिए सेमलाबेह गई थी। जहां अपहरणकर्ता रामनिवास पुत्र कल्ला भील, धीरप, पप्पू सहित अन्य लोगों पथराव किया।

पत्नी के दूसरे युवक के साथ जाने से बौखलाया आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पहले रामनिवास भील की शादी खेरखेड़ा निवासी प्रेम ङ्क्षसह की पुत्री कांति से हुई थी। उसके एक 10 वर्ष का बच्चा भी है। रामनिवास आए दिन कांति से मारपीट करता था। वह कई दिनों से पीहर खानपुरिया में रह रही थी।
वहां से 2 माह पूर्व वह मध्यप्रदेश के किसी युवक के साथ चली गई। इस बात को लेकर रामनिवास भील अपने ससुराल वालों से झगड़ा प्रथा की राशि की मांग कर रहा था। राशि नहीं देने पर 29 मई को कांति के काका के लडक़े सुनील भील का अपहरण कर लिया। टीम कार्रवाई के लिए सेमला बेह गई जहां मुख्य आरोपी रामनिवास पुत्र कल्ला भील, धीरप, पप्पू सहित अन्य लोगों पथराव कर दिया। उस समय तो पुलिस लौट आई लेकिन अब टीमें बनाकर आरोपी की तलाश में जुटी है।