17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चहेते कर रहे पालिका की कीमती जमीन पर कब्जे

भवानीमंडी नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने पालिका प्रशासन पर लाखों रुपए लेकर चहेतों को नगर पालिका की कीमती जमीन पर अतिक्रमण कराने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी से जांच की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jul 01, 2017

Land Hinge by Municipality Employees

Land Hinge by Municipality Employees

नेता प्रतिपक्ष हरीश राठौर व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कालूलाल सालेचा की अगुवाई में पार्षद व कांग्रेस नेता शुक्रवार करीब 11 बजे नगर पालिका परिसर पहुंचे एवं अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौतम नगर के पीछे की ओर नाले किनारे करीब 2 बीघा एवं मेगा हाइवे पर कब्रिस्तान के समीप तीन बीघा नगर पालिका की बेशकीमती भूमि पर पालिका द्वारा रुपए लेकर चहेतों का कब्जे कराए जा रहे हैं।

वहां पर नगर पालिका के ट्रैक्टर व जेसीबी से लेवलिंग कर रोड काटे जा रहे है एवं चूने की लाइनिंग तक हो गई है। इन भूमि पर चलाए वाहनों के डीजल के रुपए भी नगर पालिका से भुगतान हुआ है। इस दौरान जिला मंत्री राजेश गुप्ता करावन, चैन सिंह, अनिल मीणा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, पार्षद राजीक अंसारी, रामधन मीणा, विनय आस्तोलिया, मनोज मेघवाल, शादाब, अमीन मंसूरी, राकेश मकवाना, रामगोपाल पाटीदार, राजू चौधरी, हेमंत सुमन, अनवर मंसूरी, अख्तर अली और गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More: चीन से आते हैं विशेषज्ञ यहां रिसर्च करने, पर कागजों में खो गया कोल्वी की गुफाओं का गोल्फ मैदान

नालों की हो सफाई

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने वार्ड 27, 28 व 29 में पानी भरने की शिकायत की, तो पालिका अधिशासी अधिकारी मीणा ने उनसे कहा था कि पालिका अध्यक्ष ने बात करो। इस पर नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि वो अधिकारी से बात करेंगे, पालिका अध्यक्ष से वो बात क्यो करें। निचली बस्तियों में पानी भरने की समस्याओं का पहले ही निस्तारण कर लिया जाए।

Read More: GST Side Effect: अब ट्रेन में मिलेगी 80 रुपए की एक चाय


समितियां भी बनें

प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका चुनावों को हुए दो साल हो गए है। अभी तक समितियां का गठन नहीं किया। इससे कई विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। तीन माह से अधिक होने के बाद भी बोर्ड बैठक नहीं हुई।

पालिका ने किसी भी भूमि पर अतिक्रमण नहीं कराया है। गौतम नगर व बाइपास स्थित पालिका की जमीन पर अतिक्रमण हो रहे हैं तो उनको हटाया जाएगा। रुपए लेकर अतिक्रमण कराने के अरोप पूरी तरह से गलत हैं।

ये भी पढ़ें

image